मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Election 2023: सड़क बनने के बाद फिर से खोदकर बनाने पहुंचे थे बीजेपी उम्मीदवार, राऊ की जनता ने उल्टे पैर लौटाया - एमपी विधानसभा चुनाव 2023

बीजेपी प्रत्याशी मधु वर्मा को अपने ही विधानसभा क्षेत्र में विरोध का सामना करना पड़ा. राऊ विधानसभा क्षेत्र में भूमि पूजन करने पहुंचे मधु वर्मा को रहवासियों ने उल्टे पैर लौटाया.

MP Election 2023
बीजेपी प्रत्याशी को उल्टे पैर लौटना पड़ा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 29, 2023, 10:38 PM IST

बीजेपी प्रत्याशी को उल्टे पैर लौटना पड़ा

इंदौर। विधानसभा चुनाव के पहले ही घोषित किए गए भाजपा के कई उम्मीदवारों को अब अपने ही विधानसभा क्षेत्र में प्रतिद्वंदियों के साथ रहवासियों का विरोध भी झेलना पड़ रहा है. ताजा मामला इंदौर की राऊ विधानसभा क्षेत्र का है. जहां भाजपा उम्मीदवार मधु वर्मा को रहवासियों ने ड्रेनेज लाइन का भूमि पूजन नहीं करने दिया. लिहाजा उन्हें विरोध के चलते मंगलवार को अपने ही विधानसभा क्षेत्र से उल्टे पर लौटना पड़ा.

भूमि पूजन करने पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी उल्टे पैर लौटे: दरअसल, शहर के वार्ड नंबर 75 में भाजपा उम्मीदवार मधु वर्मा भावना नगर क्षेत्र की नई ड्रेनेज लाइन का भूमि पूजन करने पहुंचे थे. जब रहवासियों को पता चला कि ड्रेनेज लाइन डालने के बाद सड़क तो पहले ही बन चुकी है, तो उन्होंने नए सिरे से ड्रेनेज लाइन डालने पर पर सवाल उठाया, लेकिन भाजपा उम्मीदवार मधु वर्मा ने छोटी ड्रेनेज लाइन के स्थान पर बड़ी लाइन डालने का आश्वासन दिया. जबकि रहवासियों की मांग थी कि बनी हुई सड़क को फिर खोदने का कोई औचित्य नहीं है. इसके स्थान पर कोई धर्मशाला या सार्वजनिक स्थल का निर्माण कराया जाए, लेकिन भाजपा उम्मीदवार रहवासियों की बात सुनने को तैयार नहीं हुए. इसके बाद कार्यक्रम में मंच पर ही लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. लिहाजा भूमि पूजन का यह कार्य बीच में ही रुक गया और मधु वर्मा मौके से नाराज होकर चले गए.

रहवासियों ने जताया विरोध: भावना नगर के रहवासियों का कहना है कि "मधु वर्मा ने क्षेत्र में पहले तो कोई विकास कार्य नहीं किया, लेकिन जब वह भाजपा उम्मीदवार घोषित हो गए हैं, तो किए गए काम को ही फिर से कराकर नए काम का श्रेय लेना चाहते हैं. जाहिर है इससे जनता के करोड़ों रुपए बर्बाद होंगे." गौरतलब है शहर की राऊ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने पहली सूची में मधु वर्मा को उम्मीदवार बनाया है. हालांकि पूर्व में भी मधु वर्मा यहां से चुनाव मैदान में उतरे थे. जिन्हें कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इस बार फिर पार्टी ने उन पर विश्वास जताया है. लिहाजा उनके क्षेत्र में भी मधु वर्मा का विरोध शुरू हो गया है. हाल ही में स्थानीय कार्यकर्ता मोहन पटेल ने प्रदेश भाजपा के नेताओं को मधु वर्मा के स्थान पर अन्य किसी को टिकट देने की अपील की है. हालांकि मधु वर्मा इस बार हर स्थिति में चुनाव जीतने का दावा कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि मधु वर्मा के भाई बलराम वर्मा का भी क्षेत्र में विरोध है. जिसका खामियाजा इस चुनाव में एक बार फिर मधु वर्मा को भुगतना पड़ सकता है.

अन्य विधानसभाओं में भी भाजपा का अंतर विरोध: इंदौर में भाजपा कार्यकर्ताओं का विरोध सबसे पहले पांच नंबर विधानसभा से शुरू हुआ था. जिसमें बाकायदा कार्यकर्ताओं ने खून से पत्र लिखकर वर्तमान विधायक महेंद्र हंडिया के स्थान पर किसी अन्य को प्रत्याशी बनाने की मांग की थी. पांच नंबर के अलावा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-4 में भी अब दबी जुबान वर्तमान विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ का भी विरोध हो रहा है. जबकि एक नंबर विधानसभा सीट में सुदर्शन गुप्ता के खिलाफ भाजपा के ही कार्यकर्ता रैली निकल चुके हैं. वहीं महू विधानसभा में भी वर्तमान विधायक एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर के स्थान पर भाजपा के ही अन्य दावेदार मैदान संभालने को तैयार हैं. यही स्थिति तीन नंबर विधानसभा में भी बनती नजर आ रही है. जिससे स्पष्ट है कि दूसरी सूची जारी होते ही भाजपा को आगामी विधानसभा चुनाव में इंदौर की विभिन्न सीटों पर विरोध का सामना करना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details