इंदौर।इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सक्रिय हैं. वह लगातार कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे हैं. इसी दौरान उनके अलग-अलग बयान भी सामने आ रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर एक प्रकार से खुद को सीएम फेस घोषित कर दिया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेकर कहा कि उन्हें विधायक बनाने के लिए सभी लोग जुट जाएं क्योंकि वह सिर्फ विधायक नहीं बनेंगे. पार्टी उनके कद के अनुसार बड़ी जिम्मेदारी सौंपेगी. एक प्रकार से उन्होंने संकेत दे दिए हैं. MP BJP CM Face
जनता से कहलवाया, सीएम बनोगे :मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए दोनों ही पार्टियां प्रचार-प्रसार में जुटी हैं. इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 से बीजेपी ने राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को मैदान में उतारा है. कैलाश विजयवर्गीय टिकट की घोषणा होते ही क्षेत्र में लगातार मीटिंग कर रहे हैं. कैलाश विजयवर्गीय मंच से कहते हैं "पार्टी ने मुझे विधायक का टिकट दिया है तो कुछ ना कुछ तो सोच कर दिया होगा, मैं जीत के बाद सिर्फ विधायक तो रहूंगा नहीं. कुछ ना कुछ तो बनूंगा ही.' इसके बाद उन्होंने अपने शब्दों को विराम लगाते हुए जनता से और वहां पर मौजूद कार्यकर्ताओं से पूछा कि मैं क्या बनूंगा. कार्यकर्ता और जनता ने मुख्यमंत्री बनने की बात कह दी.