मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी ने पत्नी के नाम से दाखिल किया नॉमिनेशन, कैलाश विजयवर्गीय ने भी भरा नामांकन - संजय शुक्ला ने पत्नी के नाम से भरा नामांकन

एमपी की आर्थिक राजधानी इंदौर में नामांकन के आखिरी दिन इंदौर क्रमांक-1 से कैलाश विजयवर्गीय और संजय शुक्ला ने नामांकन भरा. वहीं नामांकन निरस्त होने के डर से संजय शुक्ला ने पत्नी के नाम से भी नामांकन भरा.

Kailash Vijayvargiya filed nomination in Indore
कैलाश विजयवर्गीय और संजय शुक्ला

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 30, 2023, 10:55 PM IST

कैलाश विजयवर्गीय ने भरा नामांकन

इंदौर। प्रदेश की सबसे हॉट सीट कही जाने वाली इंदौर की एक नंबर विधानसभा में कैलाश विजयवर्गीय और संजय शुक्ला के बीच शह और मात का खेल शुरू हो गया है. संजय का आरोप है कि वोट खरीदने के लिए विजयवर्गीय की ओर से जहां कुकर, साड़ी और गिफ्ट बांटे जा रहे हैं. वहीं नामांकन फॉर्म निरस्त करने से लेकर मिलते-जुलते नाम के प्रत्याशी को भी खड़ा करके चुनावी जीत के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. इस स्थिति के चलते कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने अपना नामांकन निरस्त होने की आशंका में पत्नी अंजली शुक्ला के नाम से नामांकन जमा कराया है. इधर शुक्ला के तमाम आरोपों पर कैलाश विजयवर्गीय ने शुक्ला की राजनीतिक अपरिपक्वता बताया है.

विजयवर्गीय पर बोले संजय शुक्ला: दरअसल, सोमवार को नामांकन फार्म जमा करने के आखिरी दिन इंदौर विधानसभा क्रमांक 1 के कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला की ओर से उनकी पत्नी अंजली शुक्ला अपने वकील के साथ नामांकन जमा करने पहुंची थीं. इसके बाद पता चला कि इंदौर के एक नंबर विधानसभा से ही किसी अन्य संजय शुक्ला को भी चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया गया है. संजय शुक्ला का आरोप है कि ऐसा विजयवर्गीय की घबराहट के कारण हो रहा है. जिनके द्वारा ही मेरे नाम का एक और फॉर्म भर गया है और वह मेरा नामांकन निरस्त करवा सकते हैं. यही वजह है कि मुझे मेरी पत्नी के नाम से एक पृथक नामांकन जमा करना पड़ा है.

संजय शुक्ला ने नामांकन भरा

स्टार प्रचारक को दूसरे प्रचारक की जरुरत: संजय शुक्ला ने आरोप लगाते हुए कहा विजयवर्गीय कितनी भी नौटंकी कर लें, लेकिन उनका घमंड इस बार चूर होगा, क्योंकि वह खुद स्टार प्रचारक हैं और उन्हें अपने ही चुनाव प्रचार के लिए अब बड़े-बड़े स्टार प्रचारकों को बुलाना पड़ रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी ने आज विजयवर्गीय पर पलटवार करते हुए कहा कि "20 साल तक महापौर और इंदौर के पावरफुल मंत्री होने के बावजूद हुकुमचंद मिलकर मजदूरों के लिए विजयवर्गीय ने कुछ नहीं किया. इंदौर का सबसे बड़ा पेंशन घोटाला कैलाश विजयवर्गीय के कार्यकाल में ही हुआ, लेकिन फिर भी राजनाथ सिंह उन्हें धोनी और हार्दिक पांड्या कहकर दोनों क्रिकेटरों का अपमान कर रहे हैं."

यहां पढ़ें...

निर्वाचन आयोग की कार्रवाई पर सवाल उठाए:संजय शुक्ला ने इंदौर के क्षेत्र क्रमांक 1 में मतदाताओं को विजयवर्गीय के स्टीकर लगे गिफ्ट पैकेट बांटने के अलावा महिलाओं को साड़ी-कुकर आदि बांटे जाने की शिकायत आयोग के अधिकारियों से की थी, लेकिन उनका आरोप है कि अधिकारियों ने उनके शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की. इससे ऐसा लगता है कि आयोग भी कहीं ना कहीं दबाव में है. इसलिए मुझे पत्नी के नाम से भी एक नामांकन जमा करना पड़ा है.

विजयवर्गीय बोले राजनीतिक परिपक्वता की कमी: संजय शुक्ला नामक एक अन्य उम्मीदवार खड़ा करने के अलावा पत्नी का भी नामांकन दाखिल किए जाने के सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा ऐसा करना महज परिपक्वता की कमी है, जो संजय शुक्ला में नजर आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details