मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मतदान करो और खाओ फ्री पोहा-जलेबी, इंदौर में 56 दुकान व्यापारी एसोसिएशन की अच्छी पहल - इंदौर में 56 दुकान व्यापारी एसोसिएशन की अच्छी पहल

इंदौर के प्रसिद्ध फूड जोन में सुबह से ही पोहा जलेबी खाने वालों की लंबी लाइन लगी हुई थी.जैसी लाइन मतदान केन्द्रों पर देखी गई वैसी ही लाइन यहां भी लगी थी. दरअसल मतदान की जागरूकता के लिए यहां 56 दुकान व्यापारी एसोसिएशन ने पोहा जलेबी की निशुल्क व्यवस्था की थी.

MP Election 2023
पहले मतदान फिर जायके का आनंद

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 17, 2023, 12:58 PM IST

56 दुकान व्यापारी एसोसिएशन की अच्छी पहल

इंदौर।मध्य प्रदेश में मतदान के बीच इंदौर में एक अच्छी पहल देखने मिली. प्रसिद्ध फूड जोन 56 दुकान मतदान जागरुकता का साक्षी बना. दरअसल जो मतदाता सुबह से ही कोचिंग या अन्य कामकाज में लग जाते हैं उनके बीच मतदान की जागरूकता के लिए यहां 56 दुकान व्यापारी एसोसिएशन ने पोहा जलेबी की फ्री व्यवस्था की थी. जो भी मतदाता सुबह 9 बजे के पहले वोट डालने के बाद यहां पहुंचा उसे बाकायदा 56 दुकान का प्रसिद्ध पोहा-जलेबी परोसा गया. स्थिति यह हो गई की यहां मतदान के बाद पोहा-जलेबी के कदरदानों की लंबी लाइन लग गई.

पहले मतदान फिर जायके का आनंद:आज 56 दुकान का नजारा कुछ बदला हुआ था. पोहा-जलेबी खाने वालों की यहां लंबी-लंबी लाइन लगी हुई थी और सभी को इंतजार था कि कब उनके हाथ में गरमागरम पोहा-जलेबी आ जाए. यहां मतदान केन्द्रों पर जैसे लंबी लंबी कतारें लगी हुईं थीं ठीक वैसे ही 56 दुकान के सामने. दरअसल आज 56 दुकान व्यापारी एसोसिएशन ने अच्छी पहल की थी. युवाओं को मतदान की जागरुकता के लिए 56 दुकान एसोसिएशन ने फ्री पोहा-जलेबी की व्यवस्था की थी.

ये भी पढ़े:

स्याही दिखाओ,फ्री खाओ:56 दुकान व्यापारी एसोसिएशन ने यहां सुबह 9 बजे के पहले मतदान करके आने वालों के लिए पोहा जलेबी की फ्री में व्यवस्था की थी. सुबह 7 बजे से जैसे ही मतदान शुरू हुआ तो बड़ी संख्या में युवा और प्रोफेशनल मतदान के लिए पहुंचे. इन युवाओं को सुबह 9 बजे के पहले कोचिंग जाना होता है. बड़ी संख्या में ऐसे युवा मतदान करने के बाद फ्री पोहा जलेबी खाने के लिए 56 दुकान पहुंचे.

मतदान जागरुकता का बना साक्षी:इंदौर में मतदान की जागरूकता के लिए जहां चिड़ियाघर में निशुल्क टिकट की व्यवस्था की गई थी वहीं प्रसिद्ध फूड जोन 56 दुकान भी मतदान जागरुकता का साक्षी बना. यहा भी फ्री में पोहा-जलेबी की व्यवस्था की गई. यहां अधिक भीड़ होने के कारण दुकानदारों को लाइन लगानी पड़ी इसके बाद एक साथ कई कर्मचारियों के जताने के बाद भी लाइन खत्म नहीं हुई. सुबह 9 बजे तक स्थिति यह हो गई कि कई क्विंटल पोहा 56 दुकान से निशुल्क वितरित किया गया. जिसे खाकर लोग खुश नजर आए. वहीं व्यापारी एसोसिएशन का कहना था कि मतदान जागरूकता के लिए 56 दुकान का यह प्रयास इसलिए भी जरूरी है क्योंकि इंदौर की परंपरा और पोहा जलेबी मतदान के साथ पूरी दुनिया में फेमस है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details