मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Amit Shah In Indore: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे इंदौर, BJP से नाराज होकर घर बैठे नेताओं की होगी मान-मनौव्वल

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में फतह हासिल करने के लिए बीजेपी ने अपने वरिष्ठ नेताओं को प्रचार में उतार दिया है. अब मध्य प्रदेश में गृह मंत्री अमित शाह ने मोर्चा संभाल लिया है. वह रविवार देर रात उज्जैन में सभा को संबोधित करने के बाद इंदौर पहुंचे. Amit Shah In Indore

Amit Shah In Indore
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे इंदौर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 30, 2023, 9:52 AM IST

इंदौर। शहर में गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे. इस दौरान खास रणनीति तय की जाएगी. बताया जाता है कि निर्दलीय प्रत्याशी और बीजेपी से नाराज चल रहे नेताओं को मनाने के लिए पूरा रोड मैप तैयार किया गया है. इसी के तहत अमित शाह उज्जैन पहुंचे. उज्जैन में भी उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद भाजपा नेताओं से चर्चा की. रविवार देर रात उज्जैन से अमित शाह इंदौर पहुंचे. अमित शाह इंदौर में भी बीजेपी के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे.

नाराज नेताओं को मनाने का प्रयास :संभावना है कि पिछले दिनों जिस तरह से गुजरात के विभिन्न विधायक और पदाधिकारी आए थे, उनसे होटल में मुलाकात करेंगे और यहां पर किस तरह से आने वाले दिनों में चुनाव लड़ना है, उसको लेकर मंथन करेंगे. बता दें कि मध्य प्रदेश की मालवा-निमाड की 66 सीटों पर बीजेपी से नाराज होकर कई निर्दलीय प्रत्याशी खड़े हैं. भाजपा के कई नेता भी मौजूद प्रत्याशियों से नाखुश चल रहे हैं. ये नेता बीजेपी के खिलाफ वोटिग करवा सकते हैं या फिर पार्टी प्रत्याशी के लिए वह काम नहीं कर रहे हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

मालवा-निमाड़ पर फोकस :अनुमान लगाया जा रहा है अमित शाह इंदौर के एक होटल में नाराज नेताओं से मुलाकात करेंगे. फिलहाल बीजेपी मालवा-निमाड़ की सीटों को जीतने के लिए अलग तरह की रणनीति बनाकर मैदान संभाल सकती है. गृह मंत्री की पूरी बैठक काफी गोपनीय रखी गई है ओर जिन पदाधिकारियों से गृह मंत्री बात करेंगे, उसकी भी किसी तरह की कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है. गृह मंत्री इंदौर में बैठक कर ग्वालियर के लिए रवाना होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details