इंदौर।मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सक्रिय हुए गृह मंत्री अमित शाह के भोपाल और इंदौर दौरे पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. इंदौर में दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीते 20 सालों में मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्रियों ने जो नेतृत्व किया, वह इतना निर्जीव, निकम्मा और निराश्रित है कि अब अमित शाह को मैदान संभालना पड़ रहा है. इसके बाद भी मध्यप्रदेश में कांग्रेस बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. क्योंकि बीजेपी नेताओं के झूठे वादों से जनता तंग आ चुकी है.
बीजेपी नेताओं पर पलटवार :दिग्विजय सिंह शनिवार को बेंगलुरु से इंदौर पहुंचे. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने भाजपा नेताओं के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें कहा गया कि इंदौर में एक तरफ अमित शाह और राष्ट्र भक्तों का कार्यक्रम है तो दूसरी तरफ कमलनाथ, दिग्विजय सिंह के साथ ही इंशाल्लाह इंशाल्लाह भारत तेरे टुकड़े होंगे कहने वाले कन्हैया कुमार का कार्यक्रम है. इसको लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमें ऐसे लोगों से देशभक्ति का प्रमाण नहीं चाहिए, जिन्होंने खुद कभी आजादी के आंदोलन में भाग नहीं लिया.