मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Political News: राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने PM Modi के भोपाल दौरे को लेकर दिया बड़ा बयान, सिंधिया पर भी साधा निशाना - Vivek Tankha target on Modi and Scindia

मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेता लगातार एमपी का दौरा करने में जुटे हुए हैं, इसी के तहत विवेक तन्खा भी आज इंदौर पहुंचे, जहां उन्होंने पीएम मोदी के भोपाल दौरे को लेकर तंज कसा. इसी के साथ विवेक तन्खा ने सिंधिया पर भी निशाना साधा है.

MP Political News
विवेक तन्खा का मोदी और सिंधिया पर हमला

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 25, 2023, 1:01 PM IST

Updated : Sep 25, 2023, 1:39 PM IST

विवेक तन्खा का मोदी और सिंधिया पर हमला

इंदौर।मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होना है, उसको लेकर दोनों ही पार्टियां अलग-अलग तरह से प्रचार प्रसार करने में जुटी हुई हैं. दोनों ही पार्टियों के प्रमुख नेता लगातार मध्य प्रदेश का दौरा भी करते हुए नजर आ रहे हैं, इसी कड़ी में आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक तनखा धार में होने वाले एक कार्यक्रम में शिरकत करने से पहले इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचे और यहां पर मीडिया से बात करते हुए भाजपा को जमकर आड़े हाथों लेते हुए मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के दावे किए हैं.

एमपी में बनेगी भाजपा की सरकार:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा का एक दिन दौरे पर इंदौर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि "सनातन पर हो रहे हैं बयानों को लेकर किसी को भी किसी भी धर्म के बारे में आहत करने वाली टिप्पणी नहीं करना चाहिए, इससे दोनों ही समाजों में द्वेश बढ़ते हैं." वहीं प्रदेश में होने वाले चुनाव को लेकर तन्खा ने कहा कि "आईबी की रिपोर्ट है कि बीजेपी को 60 सीट भी नहीं मिल रही है, जबकि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की हालत काफी अच्छी हो गई है और यह वक्त बताएगा की कितनी सीट है कांग्रेस को मिलेगी. फिलहाल सीधे तौर पर मध्य प्रदेश में इस बार कांग्रेस निश्चित तौर पर सरकार बनाएगी."

Read More:

मोदी तो एमपी आते रहेंगे, सिंधिया हुए चर्चा से बाहर:राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे को लेकर कहा है कि "वह(मोदी) तो अभी और भी कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए मध्य प्रदेश में आते रहेंगे." इसके साथ ही जिस तरह से मध्य प्रदेश में सिंधिया के साथ गए उनके समर्थक बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं, उसको लेकर उनका कहना है कि "यह तो होना ही था, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जो निर्णय लिया वह उनका निर्णय था, लेकिन अब वह चर्चा से बाहर हो गए हैं. अब उनके लिए कोई भी व्यक्ति चर्चा नहीं करता है."

Last Updated : Sep 25, 2023, 1:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details