इंदौर।एमपी कांग्रेस ने नई प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है. कार्यकारिणी की सूची जारी होने के बाद से विरोध शुरू हो गया है. इस सूची में इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद पर अरविंद बागड़ी की नियुक्ति से कार्यकर्ताओं का एक वर्ग खासा नाराज है. कांग्रेस कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने बागड़ी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनका पुतला जलाया. इतना ही नहीं, बागड़ी की नियुक्ति निरस्त कराने के लिए कांग्रेस के एक गुट ने पार्टी के फैसले को बदलवाने का ऐलान कर दिया है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला:सोमवार को कांग्रेस की ओर से 50 से ज्यादा जिलों की सूची घोषित की गई थी. इसमें इंदौर शहर अध्यक्ष पद के लिए अरविंद बागड़ी का नाम घोषित किया गया. अरविंद बागड़ी पुराने कांग्रेसी हैं, लेकिन उनपर भाजपा के साथ सामंजस्य बैठाने के साथ काम कराने के आरोप लगते रहे हैं. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि, उनका नाम ईडी की जांच में भी आ चुका है. इसके अलावा उन पर भू-माफिया होने की FIR भी हो चुकी है. ऐसे में यदि पार्टी चुनाव के पहले अरविंद बागड़ी के स्थान पर अन्य किसी नेता को जिम्मेदारी नहीं सकती तो कार्यकर्ता सामूहिक रूप से इस्तीफा देंगे. विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि, इंदौर के कुछ नेताओं ने कमलनाथ को भ्रमित कर अरविंद बागड़ी को अध्यक्ष बनवा दिया है. जिसके विरोध में कांग्रेस कार्यालय के बाहर पुतला दहन किया गया है.