इंदौर।विधासनभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसलिए पार्टी के सभी प्रकोष्ठों को जिम्मेदारी दी जा रही है. इसी के तहत इंदौर और उज्जैन संभाग के विधि प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण वर्ग का कार्यक्रम हुआ. इसमें दोनों संभागों के ढाई सौ से अधिक अधिवक्ताओं ने भाग लिया. इस दौरान वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारियों ने अधिवक्ताओं को विभिन्न प्रकार की जानकारी दी. प्रत्येक विधानसभा सीट पर पांच-पांच वकील बीजेपी के कार्यकर्ता के रूप में तैनात रहेंगे और वहां प्रत्याशी की मदद करेंगे.
आचार संहिता पर रखेंगे नजर :इस दौरान चुनाव आयोग को प्रतिदिन की किस तरह से शिकायत करना है और दूसरी पार्टी का प्रत्याशी किस तरह से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहा है. इस पर भी निगरानी इन वकीलों द्वारा की जाएगी. बता दें कि भाजपा ने पूरी तैयारी की है कि पार्टी प्रत्याशी को चुनाव के दौरान किसी तरह की कोई समस्या का सामना न करना पड़े. क्योंकि कई बार देखने में आता है कि प्रत्याशी चुनाव में प्रचार प्रसार में बिजी हो जाता है और उसी दौरान वह नियमों का उल्लंघन कर देता है, जिसके चलते उनकी विभिन्न जगहों पर शिकायत कर दी जाती है.