इंदौर। वेतन विसंगतियों और केंद्र के समान पदोन्नति नियमों को लागू करने की मांग कर रहे देश के डॉक्टरों की हड़ताल से इंदौर की स्वास्थ्य सेवाएं भी धराशायी नजर आई. हड़ताल के दौरान स्थानीय एमवाय अस्पताल के अलावा जिला अस्पताल एवं पीसी सेठी अस्पताल में डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से मरीजों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. लिहाजा हड़ताल के पहले ही दिन जिला प्रशासन को इलाज की व्यवस्था अपने हाथ में लेनी पड़ी. यहां निजी अस्पतालों के डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को इलाज के लिए तैनात करना पड़ा. वहीं एडीएम और एसडीएम समेत अन्य कार्यपालिक मजिस्ट्रेट मरीजों के इलाज की निगरानी के लिए तैनात किए गए. इसके अलावा अब अस्पतालों में सतत मरीजों का इलाज हो सके, इसके लिए इंदौर जिला प्रशासन ने निजी अस्पतालों के ढाई सौ डॉक्टरों की सेवाएं शासकीय अस्पतालों में लेने का फैसला किया है. वहीं कोशिश की जा रही है कि किसी भी स्तर पर मरीजों का इलाज बाधित ना हो.
मरीजों को हुई खासी परेशानी: दरअसल अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार मध्य प्रदेश चिकित्सा शिक्षा अधिकारी संघ समेत डॉक्टरों के अन्य संगठनों ने हड़ताल कर दी. जिसके कारण सुबह से ही मरीजों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इंदौर के सबसे बड़े एमवाय अस्पताल में सुबह से ही ओपीडी समेत इमरजेंसी और अन्य सेवाएं डॉक्टरों के हड़ताल के कारण बाधित नजर आई. इस दौरान मरीजों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. कई मरीजों का ऑपरेशन हड़ताल के खत्म होने तक टाल दिया गया. वहीं जांच संबंधी अन्य व्यवस्थाएं भी हड़ताल के कारण प्रभावित नजर आई. एमवाय अस्पताल के अलावा शहर के पीसी सेठी अस्पताल में भी डॉक्टर हड़ताल के कारण नहीं पहुंचे. लिहाजा इंदौर जिला प्रशासन को निजी अस्पतालों के डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था यहां करनी पड़ी.