मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Crops Destroy : बेमौसम बारिश से फसलों में बीमारी की आशंका, ये है कृषि वैज्ञानिकों की सलाह - मध्यप्रदेश ओलावृष्टि से भारी नुकसान

मध्यप्रदेश के भोपाल क्षेत्र के साथ ही मालवा अंचल में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में कृषि वैज्ञानिकों को किसानों को सलाह दी है कि जो फसल काट ली है, उसे ढंककर रखें. इसके साथ ही उद्यानिकी फसलों को बचाने के तरीके भी कृषि वैज्ञानिकों ने बताए हैं.

MP Crops Destroy
बेमौसम बारिश फसलों में बीमारी की आशंका

By

Published : Mar 9, 2023, 5:15 PM IST

बेमौसम बारिश फसलों में बीमारी की आशंका

इंदौर।बीते कुछ दिनों से लगातार दक्षिणी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव के साथ आंधी, बारिश व ओलावृष्टि के कारण फसलें प्रभावित हुई हैं. कृषि विशेषज्ञ भी अब बूंदाबांदी और बारिश से प्रभावित हुई फसल को बचाने की अपील कर रहे हैं. गौरतलब है हाल ही में मंदसौर, नीमच, रतलाम के अलावा इंदौर में धूलभरी आंधी और बूंदाबांदी के साथ कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई है. जिससे फसलों को कहीं ज्यादा तो कहीं आंशिक असर हुआ है. इधर, उद्यानिकी फसलों के भी तैयार हो जाने के कारण उन्हें भी सुरक्षित स्थान पर रखने की सलाह दी जा रही है.

फसलों में 50 फीसदी तक नुकसान :दरअसल, अंचल में गेहूं, चना और सरसों की कटाई लगभग हो चुकी है. कुछ इलाकों में देर से बोई गई फसल खेतों में मौजूद है. जिसके कारण कुछ स्थानों पर बारिश और ओलावृष्टि से फसलें क्षतिग्रस्त हुई हैं. इसके अलावा मंदसौर के मल्हारगढ़, सीतामऊ और गरोठ में 4, 5 और 6 मार्च को हुई ओलावृष्टि से अफीम के अलावा गेहूं, अलसी, धनिया, सरसों और मैथी की फसल को 50 फ़ीसदी तक नुकसान हुआ है. हालांकि कृषि विशेषज्ञ मानते हैं कि ओलावृष्टि और बारिश से जो फसल आड़ी हुई है, उसमें भी नुकसान के आसार हैं.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

पकी व कटी फसल को ढंककर रखें :वहीं जो फसल भीगने के बाद खेतों में बिछ गई है, उसमें भी नुकसान की आशंका है. इंदौर जिले में भी धूलभरी आंधी और बूंदाबांदी के कारण मौसम में आर्द्रता देखी जा रही है लिहाजा तापमान में 15% तक आर्द्रता होने से फसल में नुकसान की आशंका है. इसके अलावा गेहूं समेत अन्य फसलों में नमी के कारण फसलों में बीमारी की आशंका है. इंदौर कृषि कॉलेज के मौसम विज्ञानी रंजीत वानखेड़े के मुताबिक जो फसल पकने के बाद काट ली गई है, उसे बारिश से बचाने के लिए ढंककर रखना जरूरी है. इसके अलावा उद्यानिकी फसलें यदि खेतों में हैं तो उन्हें बचाया जाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि इंदौर अंचल में फिलहाल आलू की उपज निकल चुकी है. वहीं अन्य उद्यानिकी फसलों को आंशिक बारिश से नुकसान की आशंका नहीं है. लेकिन फसलों को ढंककर रखना जरूरी है जिससे कि उन्हें नमी के कारण सड़ने से बचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details