इंदौर। आजाद नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पति से मामूली विवाद के बाद एसिड पी लिया, जिसे उपचार के लिए एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां बुधवार सुबह इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल भेज दिया और जांच शुरू कर दी है. दरअसल ऋतु नाम की महिला ने अपने पति से हुए मामूली विवाद के चलते एसिड पी लिया था, जिससे बुधवार सुबह ऋतु की मौत हो गई. वहीं मृतिका के परिजनों ने बताया कि ऋतु की शादी को 10 साल हो गए थे, मगर वह मां नहीं बन पाई थी, जिसको लेकर पति और पत्नी में छोटा मोटा विवाद चलता रहता था. मंगलवार को खाने की बात को लेकर ऋतु का अपने पति से विवाद हो गया था, जिसके बाद पति को डराने के लिए उसने एसिड पी लिया था.
फंदे पर लटका मिला युवक, किन्नरों की तरह सोलह श्रृंगार करता था: शिवपुरी जिले के सिटी कोतवाली के अंतर्गत गणेश कॉलोनी में रहने वाले एक 35 वर्षीय युवक अपने कमरे में पंखे से लटका मिला है. युवक विवाहिता था और उसे महिलाओं की तरह सोलह शृंगार करने का शौक था. कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को उतारा और पीएम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार दीपक तिवारी बुधवार सुबह अपने कमरे में फंदे पर लटका मिला है. मृतक दीपक तिवारी के बड़े भाई पंकज की पत्नी लक्ष्मी तिवारी ने बताया कि दीपक ऊपर की मंजिल पर अकेला ही रहता था और अपना खाना पीना खुद बनाता था. जब मेरा बेटा हिमांशु खाने खाने के लिए दीपक को बुलाने गया तो उसने फंदे पर लटके हुए देखा. लक्ष्मी तिवारी ने बताया कि दीपक का व्यवहार किन्नरों जैसा था वह ड्रेसिंग टेबल के आगे घंटों खड़े रहकर महिलाओं जैसा सोलह श्रृंगार भी करता था.