इंदौर।मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अपराधों पर लगाम लगाने की कोशिश परवान नहीं चढ़ रही है. बुधवार रात एक युवक की हत्या ने पुलिस के लिए सिरदर्द और बढ़ा दिया है. इस हत्याकांड को केवल संदेह के आधार पर अंजाम दिया गया है. आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है.
युवती से बात करते देखा और मार दी गोली :मामला इंदौर के जीआरपी थाने से महज 20 मीटर दूरी का है. जहां बुधवार रात को कॉल सेंटर में काम करने वाला संस्कार वर्मा अपनी सहकर्मी मोनिका यादव से बात कर रहा था. इसी दौरान राहुल यादव पहुंचा और मोनिका से विवाद करने लगा. बहस बढ़ते ही उसने पिस्तौल निकालकर मोनिका पर गोली चला दी. संस्कार के बीच में आने से गोली उसे लग गई और वह जमीन पर गिर पड़ा. राहुल वहां से भाग निकला.
जीआरपी को सौंपी जांच : मोनिका की सूचना पर छोटी ग्वाल टोली पुलिस मौके पर पहुंची. जिसने संस्कार को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान देर रात संस्कार ने दम तोड़ दिया. मोनिका ने बताया कि गोली चलाने वाला राहुल यादव उसकी बहन का देवर है. वह उससे एकतरफा प्रेम करता है. घटनास्थल रेलवे स्टेशन होने के कारण मामले की जांच जीआरपी को सौंप दी गई है.
सूने पड़े घर से चोरों ने उड़ाए 25 लाख के जेवरात, पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज
नशे का आदी है आरोपी :एडिशनल एसपी राजेश सिंह रघुवंशी का कहना है कि ''कुछ समय पहले आरोपी राहुल और मोनिका की शादी की बात चली थी. दोनों कुछ दिन रिेलेशन में भी रहे. राहुल बेरोजगार और नशे का आदी है. इसका पता लगते ही मोनिका ने उससे दूरी बना ली थी''.
युवक से अप्राकृतिक दुष्कर्म :राऊ थाना क्षेत्र में पीथमपुर निवासी युवक से अप्राकृतिक कृत्य की वारदात सामने आई है. पुलिस ने बताया कि 24 वर्षीय पीड़ित किसी काम से इंदौर आया था. देर रात पीथमपुर लौटने के लिए वह बस की तलाश कर रहा था. इसी दौरान BSNL का रिटायर्ड अधिकारी माखनलाल वहां पहुंचा. उसने युवक से कहा कि अब कोई भी बस पीथमपुर के लिए मिलना मुश्किल है. ऐसे में युवक रात भर के लिए उसके फ्लैट पर आराम करे और सुबह पीथमपुर लौट जाए. माखनलाल के सहानुभूतिपूर्वक बात करने की वजह से युवक प्रभावित हो गया.
MP Crime News: कटनी पुलिस पर फायरिंग करने वाले गिरफ्तार, पुलिस के हत्थे चढ़े किसान के हत्यारे
चाकू की नोंक पर दिया वारदात को अंजाम :फ्लैट पर पहुंचते ही माखनलाल के सुर बदल गए. उसने युवक को डराया-धमकाया और चाकू की नोंक पर दुष्कृत्य कर डाला. माखनलाल ने धमकी दी कि अगर युवक ने इस बारे में किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा. पीड़ित किसी तरह फ्लैट से निकला और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. फिलहाल, पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.