इंदौर।जिले की खजराना पुलिस ने एक युवक के खिलाफ रेप सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. वहीं आरोपी ने जिस युवती के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया वह युवती इंदौर की रहने वाली है, लेकिन पिछले कुछ सालों से न्यूजीलैंड में रहकर वहां की एक मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर के पद पर पदस्थ थी. पिछले दिनों ही वह इंदौर लौटी थी. इसी दौरान एक युवक से उसकी दोस्ती हुई और उसके बाद उसने शादी का आश्वासन देकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
न्यूजीलैंड में मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती है युवती:मामला इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र का है, एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता ने खजराना थाने पर केस दर्ज करवाते हुए बताया कि वह न्यूजीलैंड में एक इंजीनियर के रूप में वहां की एक मल्टीनेशनल कंपनी में पदस्थ है, लेकिन पिछले दिनों छुट्टियां मनाने के लिए वह जब इंदौर आई, तो यहां पर एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में उसकी दोस्ती अर्पित पहाड़िया नामक युवक से हुई थी. उसने खुद को इंदौर का एक बिजनेसमैन बताते हुए दोस्ती की और इस दौरान उसने शादी का आश्वासन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए.