इंदौर।शहर के भंवर कुआं थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. फिलहाल पुलिस ने नाबालिग युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ छेड़छाड़ सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. भवरकुआं क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता ने क्षेत्र में ही रहने वाले सोनू नामक एक युवक के खिलाफ छेड़छाड़ और पास्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करवाया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक उसके घर पर आया और अपने हाथों की नस काटने का प्ररयास किया. वह शादी करने का दबाव बनाने लगा.
अश्लील इशारे करता रहा :शिकायत में कहा गया है कि घर पर मौजूद परिजनों ने जब युवक को हाथों की नसें काटते हुए देखा तो रोकने का प्रयास किया. पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि युवक आए दिन उसे अलग-अलग तरह से परेशान करता है. जब भी वह घर से कुछ काम के लिए निकलती है तो वह उसे रोक लेता है और अश्लील इशारे करने के साथ ही शादी करने का दबाव बनाता है. इसी दौरान अचानक आरोपी उसके घर पर पहुंचा और हाथों की नस काट कर शादी करने का दबाव बनाया. इस मामले में एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.