मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में भाजपा नेत्री की फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाला गिरफ्तार, खरगोन में माल समेत ट्रक उड़ा ले जाने वाले गिरोह का पर्दाफाश - अंतरराज्यीय गिरोह पकड़ाया

इंदौर पुलिस ने भाजपा की महिला नेत्री की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर परेशान करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं, खरगोन पुलिस ने एक ऐसे गैंग को पकड़ा है, जो माल समेत ट्रक उड़ा लेता था. इसके सदस्य चोरी किए गए माल को बेचते थे. पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए ये गिरोह खराब माल को दूसरे ट्रक में भरकर उसे आग लगा देते थे.

fake facebook ID
फर्जी फेसबुक आईडी

By

Published : Feb 11, 2023, 2:38 PM IST

MP Crime news : इंदौर। परदेशीपुरा पुलिस ने आखिरकार उस शातिर को दबोच लिया है, जिसने एक महिला की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसे परेशान कर रखा था. फरियादी भाजपा नेत्री है. दिलचस्प बात ये है कि आरोपी को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वह श्मशान घाट में तांत्रिक क्रिया कर रहा था. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है.

पहले तस्वीरें चुराईं, फिर उसी नाम से बनाई आईडी :इंदौर के परदेशीपुरा में रहने वाली भाजपा नेत्री ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी शख्स ने उसकी फर्जी फेसबुक प्रोफाइल आईडी बनाई है. इस आईडी पर उसकी फोटो का उपयोग कर वह भाजपा नेत्री को बदनाम कर रहा है. इस पर पुलिस ने आईटी एक्ट सहित संंबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरू की.

बदला लेने की नीयत से किया काम :जांच के दौरान पता लगा कि उक्त महिला का पास में ही रहने वाले रवि यादव से विवाद हुआ था. रवि ने ही बदला लेने की नीयत से इस हरकत को अंजाम दिया है. पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश में जुट गई. इसी दौरान उसके श्मशान में होने की बात मालूम हुई. पुलिस ने जाल बिछाकर उसे दबोच लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि उसने किसी और के साथ तो ऐसा गुनाह नहीं किया.

एकतरफा प्रेम में सनकी ने कर दी युवक की हत्या, BSNL के रिटायर्ड अधिकारी ने किया अप्राकृतिक कृत्य

खरगोन में अंतरराज्यीय गिरोह पकड़ाया :खरगोन जिले में कपास की करीब 100 गठान चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सात सदस्यों को पकड़ा गया है. पड़ताल के दौरान खुलासा हुआ कि ये शातिर गैंग मध्यप्रदेश के साथ महाराष्ट्र और गुजरात में भी सक्रिय था. गिरोह में शामिल लोग माल लदे ट्रक को चुरा लेते थे. फिर माल और ट्रक दोनों को ही चोरी-छिपे बेच देते थे. इसके बाद किसी खराब ट्रक में बचा खराब माल रखकर उसे आग लगा देते थे. जिससे लगे कि ट्रक दुर्घटना का शिकार हो गया और माल आग की भेंट चढ़ गया.

पुलिस पर लगाया झूठा फंसाने का आरोप, बनाया वीडियो और कर ली आत्महत्या

एक करोड़ से ज्यादा का माल जब्त :एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि खरगोन जिले के करही से बीती 28 जनवरी को एक व्यापारी ने कपास की करीब 100 गठानें लादकर ट्रक घर के सामने खड़ा किया था. ये ट्रक रात में ही चोरी हो गया. इसी चोरी की पड़ताल के दौरान इस गिरोह का पर्दाफाश हुआ. इसमें खरगोन, बड़वानी और धार के बदमाश शामिल हैं. इनके कब्जे से 7 लाख कैश, 4 ट्रक, कार, चोरी की गई कपास की कुछ गठानें और सात मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. जब्त सामग्री का अनुमानित मूल्य एक रोड़ बीस लाख रुपए बताया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details