भोपाल। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 3160 (MP Corona Update) कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें सबसे ज्यादा प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 948 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. दूसरे नंबर पर राजधानी भोपाल में 562 नए मरीज मिले हैं. वहीं ग्वालियर में 398 और जबलपुर में 242 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. मंगलवार को 493 रोगी स्वस्थ होकर घर गए हैं. वहीं पॉजीटिविटी दर 3.9 प्रतिशत पर पहुंच गई है.
तीसरी लहर में अब तक 10 मौतें
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में आज 22 साल की एक युवती की मौत भी हुई है. 15 दिसंबर 2021 के बाद से अब तक 10 मौतों की पुष्टि हुई है. हालांकि, एक मौत छतरपुर में भी हुई है. तीसरी लहर में ज्यादातर मौत 50 वर्ष के पार वालों की दर्ज की गई है. 11 जनवरी 2022 तक स्वास्थ्य विभाग ने 10539 मौतों की पुष्टि की है.
MP Corona Update: भोपाल में ओमीक्रोन की एंट्री से हड़कंप, एमपी में 24 घंटे में 2317 नए केस
अब भोपाल में ओमीक्रॉन की दस्तक
इंदौर के बाद भोपाल में भी ओमीक्रॉन की दस्तक (MP Corona Update) सुनाई देने लगी है. भोपाल में 22 साल की युवती कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन से संक्रमित मिली है. कोलार निवासी लड़की दिसंबर में US से लौटी थी. राहत की बात ये है कि उसकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में कोई पॉजिटिव नहीं मिला है. वह ठीक होकर US चली गई है. भोपाल में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 1962 हो गई है.
स्कूल बंद करने के लिए करो इंतजार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को समीक्षा बैठक में कहा है कि कोरोना के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, उस हिसाब से सख्त कदम उठाने की जरूरत नहीं है. मास्क लगाने को लेकर सख्ती बढ़ाई जाए, स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि आठवीं तक के स्कूल बंद कराए जाएं. इस पर सीएम बोले- इसके लिए अभी दो-तीन दिन इंतजार करना चाहिए. बैठक में मंत्री, सभी कलेक्टर, SP, कमिश्नर, IG और प्रभारी अधिकारी हिस्सा मौजूद रहे.
आरएसएस का कार्यक्रम रद्द
ढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते 16 जनवरी को जबलपुर में होने वाला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, महाकौशल प्रांत का स्वातंत्र्य नाद कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. अब सिर्फ सर संघचालक मोहन भागवत निर्धारित समय पर 16 जनवरी की सुबह करेली पहुंचेंगे, जहां नर्मदा परिक्रमा पर निकले संत स्वामी उत्तमजी से भेंट करेंगे. जबलपुर में कुछ स्वयंसेवक परिवारों से मुलाकात करेंगे और 17 जनवरी की सुबह रवाना हो जाएंगे.