MP Conversion Case: चर्च के अंदर ग्रामीणों को हनुमान चालीसा के बारे में दी जा रही थी गलत जानकारी, हिंदू संगठन ने दी पुलिस को जानकारी - MP Conversion Case in indore church
इंदौर के एक चर्च में कुछ ग्रामीणों को हनुमान चालीसा के बारे में गलत जानकारी देने और धर्मांतरण की खबर सामने आई है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस चर्च से ग्रामीणों और विशेष समुदाय के कुछ लोगों को थाने लेकर आई है.
इंदौर में धर्मांतरण का मामला
By
Published : Aug 10, 2023, 6:05 PM IST
चर्च में हो रही गतिविधियों के बारे में पुलिस को बताया
इंदौर।मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होना है. उसके पहले विभिन्न तरह से शहर की फिजा को खराब करने का कुछ लोगों के द्वारा प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में विशेष समुदाय द्वारा एक चर्च में ग्रामीण हिंदुओं को धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाया जा रहा था. वहीं जब इस बात की सूचना जब रहवासियों द्वारा बजरंग दल सहित अन्य हिंदूवादी संगठन को दी गई तो उन्होंने वहां पहुंचकर जमकर हंगामा किया. उसके बाद पुलिस दोनों पक्षों को कार्रवाई के लिए थाने ले आई.
रहवासियों से मिली चर्च में अनैतिक गतिविधियों की सूचना: मामला इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र का है. जहां कुछ रहवासियों को चर्च में अनैतिक गतिविधियों की जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे. रहवासियों ने हीरा नगर थाना क्षेत्र के कबीट खेड़ी स्थित कॉलोनी में स्थापित एक चर्च में मौजूद लोगों से जब नाम पूछे तो उन्होंने खुद को हिंदू बताया. इसके बाद रहवासियों ने चर्च के अंदर हलचल देखी तो हिंदूवादी संगठनों को पूरे मामले की सूचना दी. इसके बाद हिंदूवादी संगठन मौके पर पहुंचे. जब चर्च के अंदर जाकर देखा तो इंदौर के ग्रामीण क्षेत्रों से कई लोगों को चर्च के अंदर अलग तरह की जानकारी दी जा रही थी.
पुलिस ग्रामीणों और विशेष समुदाय के लोगों को थाने लाई: इस दौरान कुछ लोगों ने जानकारी दी कि वह इंदौर के धार व अन्य क्षेत्रों से यहां आए हुए हैं. उन्हें चर्च के अंदर मौजूद लोगों द्वारा हनुमान चालीसा में जिस तरह से बातों का जिक्र किया गया है, उसके बारे में भ्रामक जानकारी देकर भड़काया जा रहा था. साथ ही बाइबल के बारे में यह जानकारी दी जा रही थी कि यही देश और दुनिया का सर्वश्रेष्ठ है. इसके बाद हिंदूवादी संगठनों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. वहीं जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस चर्च में आए हुए ग्रामीणों को थाने लेकर आई. वहीं चर्च में मौजूद विशेष समुदाय के लोगों को भी लेकर आई. पुलिस ने मामले में कार्यकर्ताओं के आवेदन पर जांच शुरू कर कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं प्रारंभिक तौर पर पुलिस द्वारा यही बताया जा रहा है कि "चर्च के अंदर प्रेयर की जा रही थी, लेकिन कुछ लोगों को धर्मांतरण की सूचना मिली थी. उसी के चलते तहकीकात करने के लिए दोनों पक्षों को थाने लाया गया है. इस दौरान दोनों पक्षों के बयान लिए जाएंगे और उसके बाद आने वाले दिनों में इस पूरे मामले में कार्रवाई की जाएगी.