AICC ने जारी की MP जिला अध्यक्षों की सूची, ये 3 सीट फिर होल्ड - भोपाल लेटेस्ट न्यूज
मध्यप्रदेश की कांग्रेस इकाई ने जिला अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है, लेकिन अभी भी इंदौर, भोपाल और खंडवा के अध्यक्ष पद पर होल्ड लगा है. आइए जानते हैं क्यों-
कांग्रेस
By
Published : Mar 12, 2023, 2:11 PM IST
इंदौर।आगामी चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस में संगठन स्तर पर हो रही नियुक्तियों के चलते अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने आई इंदौर ग्रामीण मंदसौर और छतरपुर जिलों के अध्यक्षों को नियुक्ति आदेश जारी कर दिए हैं. जारी सूची के अनुसार इंदौर ग्रामीण में सदाशिव यादव को दोबारा मौका दिया गया है, वहीं पार्टी ने मंदसौर में विपिन जैन और छतरपुर में एक बार फिर लखन पटेल को जिले की कमान सौंपी है. फिलहाल जो सूची जारी की गई है उसमें इस बार भी इंदौर और खंडवा शहर कांग्रेस अध्यक्षों का फैसला नहीं हो पाया है, वहीं भोपाल में भी स्थिति असमंजस में है.
एआईसीसी से जारी की जिला अध्यक्षों की सूची
इसलिए होल्ड हुए नाम:बताया जाता है कि भोपाल शहर व ग्रामीण की नियुक्तियों के मामले में पार्टी के दो दिग्गज नेताओं में अपने-अपने समर्थकों को लेकर आपसी सहमति नहीं बन पा रही है, जिससे नाम फाइनल नहीं हो पा रहे हैं. हालांकि कोशिश की जा रही है कि दोनों पक्षों में से एक को मना लिया जाए, लेकिन दोनों ही पक्ष फिलहाल सहमत नहीं है.
3 जिला अध्यक्षों के नाम अधर में:गौरतलब है इंदौर शहर अध्यक्ष अरविंद बागड़ी को हाल ही में अध्यक्ष घोषित किया गया था, लेकिन विरोध के चलते उनका नाम पार्टी ने ही होल्ड कर दिया था. दरअसल अरविंद बागड़ी तो कार्यभार ले चुके थे और उसके कुछ घंटे बाद भी उनकी नियुक्ति को होल्ड किया गया, जो अभी तक होल्ड की स्थिति में ही है. ऐसी ही स्थिति खंडवा शहर में मोहन दाकसे और ग्रामीण में मनोज भारत्कर को अध्यक्ष बनाने के बाद बनी थी, लिहाजा एआईसीसी द्वारा दोनों के नियुक्ति आदेश होल्ड कर दिए गए थे. खंडवा की नियुक्ति में एआईसीसी सचिव कुलदीप इंदौर को विवाद हल करने की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन वह भी विवाद अभी तक नहीं सुलझा पाए. यही वजह है कि आज तक 3 जिला अध्यक्षों का मामला अधर में है.