इंदौर। पेट्रोल और डीजल के मूल्य एक समान होने और लगातार बढ़ने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनूठा विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल डीजल के रेट बढ़ने पर विरोध में केक काटकर मोदी सरकार पर निशाना साधा.
पेट्रोल डीजल रेट बढ़ने पर कांग्रेस लगातार पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन कर रही है. 70 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है कि पेट्रोल और डीजल के दाम एक समान हुए हैं और डीजल के दाम भी पेट्रोल के मूल्य के बराबर पहुंच गए हैं. इसे लेकर अलग-अलग प्रकार से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध पूरे प्रदेश में चल रहा है. पहले कांग्रेस के द्वारा साइकिल रैली निकालकर इसका विरोध किया गया, तो वहीं अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदौर में पेट्रोल पंप के बाहर बैठकर केक काटा.