इंदौर।शहर में कई बार हो चुकी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद अब G20 समिट की तैयारियां शुरू हो गई है, जिसके चलते शहर में अतिथियों के स्वागत के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. इधर इस आयोजन को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं कि इंदौर में इस तरह की 7-7 समिट हो चुकी हैं, लेकिन मध्यप्रदेश में कोई भी इन्वेस्टर इन्वेस्ट नहीं करना चाहता, क्योंकि यहां इंफ्रास्ट्रक्चर ही नहीं है. शिवराज सरकार ने भी मध्यप्रदेश में अमेरिका जैसी सड़कें बनाने के दावे किए थे, लेकिन लेकिन तमाम वादे कागजी साबित हुए हैं.
सामने आया सीएम का सच:G20 की तैयारियों को लेकर पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि "मध्यप्रदेश में 7-7 इन्वेस्टर सम्मिट आयोजित की जा चुकी हैं, इन्वेस्टर समिट में इन्वेस्ट आना चाहिए. लेकिन मध्यप्रदेश में कोई इन्वेस्टर नहीं आया, क्योंकि यहां इंफ्रास्ट्रक्चर ही विकसित नहीं किया जा सका है. मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश की सड़कें अमेरिका जैसी बनाने के दावे किए थे, लेकिन उसका सच भी सबके सामने हैं."