इंदौर।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में एक बार फिर छात्राओं को E-स्कूटी देने की बात कही, उन्होंने दोहराया कि "12वीं कक्षा में टॉप करने वाले भांजे-भांजियों को अब स्कूटी दी जाएगी. दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर में छात्रों से रूबरू हो रहे थे, इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं के बारे में युवाओं को बताया. सीएम ने कहा कि "12वीं में 70% लाने वाले बच्चों को हमने लैपटॉप देने का वादा किया है, तो 12वी कक्षा मे अपने स्कूल में टॉप आने वाली बेटियों को हम स्कूटी दे रहे हैं, लेकिन यह ई-स्कूटी मिलने के बाद भांजे निराश ना हो, इसलिए हमने फैसला किया कि हम भांजिओं के साथ अब भांजे को भी यह स्कूटी देंगे. इसके लिए पात्रता की शर्त छात्रों की परसेंटेज के आधार पर होगी, यानी 12वीं के एग्जाम में पूरे स्कूल में जो बच्चा टॉप करेगा, वह इसका अधिकारी होगा. इसका निर्णय स्कूल भी तय करेंगे."
शिवराज क्यों दे रहे ई-स्कूटी:शिवराज की इस घोषणा को स्कूल शिक्षा विभाग ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया, "स्कूल शिक्षा विभाग ने भांजियों के साथ भन्जों को भी ई-स्कूटी देने की इस घोषणा को अमलीजामा पहनाने की तैयारी भी शुरू कर दी है. शिवराज ने कहा कि "यह योजना अब बालिका स्कूटी योजना कहलाएगी, हम E-स्कूटी इसलिए दे रहे हैं, ताकि छात्रों को अपने शिक्षण संस्थानों या जहां वह शिक्षा लेने जाते हैं, उसके लिए पेट्रोल भरवाने की चिंता नहीं करनी पड़े.