मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Cunav 2023: 12वीं में टॉप करने वाली भांजियों के साथ भांजों को भी मिलेगी ई-स्कूटी, जानें सरकार की पूरी योजना

मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने छात्रों से कहा कि "हमने तय किया है कि मध्यप्रदेश के सभी शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के टॉपर बेटा-बेटियों को स्कूटी दी जाएगी."

shivraj singh chouhan
शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Jul 10, 2023, 2:21 PM IST

इंदौर।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में एक बार फिर छात्राओं को E-स्कूटी देने की बात कही, उन्होंने दोहराया कि "12वीं कक्षा में टॉप करने वाले भांजे-भांजियों को अब स्कूटी दी जाएगी. दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर में छात्रों से रूबरू हो रहे थे, इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं के बारे में युवाओं को बताया. सीएम ने कहा कि "12वीं में 70% लाने वाले बच्चों को हमने लैपटॉप देने का वादा किया है, तो 12वी कक्षा मे अपने स्कूल में टॉप आने वाली बेटियों को हम स्कूटी दे रहे हैं, लेकिन यह ई-स्कूटी मिलने के बाद भांजे निराश ना हो, इसलिए हमने फैसला किया कि हम भांजिओं के साथ अब भांजे को भी यह स्कूटी देंगे. इसके लिए पात्रता की शर्त छात्रों की परसेंटेज के आधार पर होगी, यानी 12वीं के एग्जाम में पूरे स्कूल में जो बच्चा टॉप करेगा, वह इसका अधिकारी होगा. इसका निर्णय स्कूल भी तय करेंगे."

शिवराज क्यों दे रहे ई-स्कूटी:शिवराज की इस घोषणा को स्कूल शिक्षा विभाग ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया, "स्कूल शिक्षा विभाग ने भांजियों के साथ भन्जों को भी ई-स्कूटी देने की इस घोषणा को अमलीजामा पहनाने की तैयारी भी शुरू कर दी है. शिवराज ने कहा कि "यह योजना अब बालिका स्कूटी योजना कहलाएगी, हम E-स्कूटी इसलिए दे रहे हैं, ताकि छात्रों को अपने शिक्षण संस्थानों या जहां वह शिक्षा लेने जाते हैं, उसके लिए पेट्रोल भरवाने की चिंता नहीं करनी पड़े.

सीएम ने ये भी कहा कि "हम लाडली लक्ष्मी योजना के तहत बालिकाओं की शिक्षा और पढ़ाई का भी पूरा खर्च उठा रहे हैं, तो वहीं मेधावी बच्चे जो 70% लेकर आते हैं, उन्हें लैपटॉप देने की योजना भी पहले से चल रही है. हमने सीएम राइस स्कूल का प्लान मध्यप्रदेश में विकसित किया है, मध्य प्रदेश में आर्थिक या किसी भी अन्य वजह से बच्चों को पढ़ाई से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा. हर जरूरतमंद को पढ़ाई का लाभ मिले, यह सरकार की कोशिश है. इसके साथ ही स्कूलों को भी यह ध्यान रखना होगा कि वहां भी पढ़ाई का स्वस्थ और सुविधाजनक वातावरण हो तथा नए-नए नवाचार की गतिविधियां स्कूलों में लगातार कराई जाती रहें."

Must Read:

9000 से अधिक ई-स्कूटी का वितरण:आपको बता दें कि 14 जून 2023 को शिवराज कैबिनेट ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी थी. मुख्यमंत्री ने पहले इसका ऐलान किया था कि 12 में टॉप आने वाली छात्राओं के साथ छात्रों को भी ई स्कूटी दी जाएगी, जिसके बाद 14 जनवरी को हुई शिवराज कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लगा दी गई थी. इस योजना के तहत प्रदेश में 9000 से अधिक ई स्कूटी का वितरण छात्र-छात्राओं को किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details