भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है और सबसे ज्यादा इसकी चपेट में मध्य प्रदेश का इंदौर शहर है. जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर की जनता से घरों में ही रहने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा है कि मैं माफी चाहता हूं, लेकिन इंदौर और इंदौर की जनता के लिए हम सख्ती करेंगे और टोटल लॉकडाउन किया जाएगा.
माफी चाहता हूं, कोरोना को हराना है, इंदौर को जिताना है: सीएम शिवराज - corona effect in mp
मुख्यंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमिक मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शहर की जनता से माफी मांगी है और कहा है कि कोरोना को हराने के लिए इंदौर में टोटल लॉकडाउन किया जाएगा.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमें कोरोना को हराना है, इसका एकमात्र उपाय है सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से संपर्क की चेन को तोड़ना. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बताई गई लक्ष्मणरेखा का पालन करें. साथ ही अतिआवश्यक चीजें प्रशासन आपके घरों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.
इसके अलावा सीएम ने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस लगातार सामने आ रहे हैं लेकिन ग्वालियर और जबलपुर में पॉजिटिव मरीज ठीक भी हो रहे हैं इसलिए डरने की जरूरत नहीं है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारे डॉक्टर, नर्स, पुलिस, निगम सभी मिलकर कोरोना से लड़ने के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.