इंदौर(Agency, PTI)।इंदौर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) मंगेश कुमार व्यास ने सोमवार को बताया कि गुरदीप वासु ने 10वीं कक्षा की परीक्षा में एक निजी उम्मीदवार के रूप में आवेदन किया था. व्यास ने कहा कि एक मूक, बधिर और दृष्टिबाधित हाई स्कूल प्रमाणपत्र परीक्षा के लिए उपस्थित होगी. गुरदीप वासु एक होनहार छात्रा हैं और उसने परीक्षा के लिए बहुत तैयारी की है. उन्होंने कहा कि अध्ययन के दौरान सीखे गए ज्ञान को परीक्षा के दौरान उनकी उत्तर पुस्तिका में दर्ज किया जाता है. दिव्यांगों (विकलांग व्यक्तियों) के लिए काम करने वाली एक एनजीओ (गैर-सरकारी संस्था) आनंद सर्विस सोसाइटी ने उसे परीक्षाओं के लिए तैयार करने के लिए विशेष कक्षाएं संचालित कीं.
एनजीओ ने की काफी मदद :एनजीओ की सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ और निदेशक मोनिका पुरोहित ने कहा कि गुरदीप वासु दबाव डालकर लोगों से संवाद करती हैं. उनके हाथ और उंगलियां, और उनके साथ संवाद करने के लिए एक ही विधि का उपयोग किया जाता है. भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के सांकेतिक भाषा में जवाब देते हुए गुरदीप वासु ने कहा कि वह एक कार्यालय में कंप्यूटर से संबंधित नौकरी पाने की इच्छा रखती हैं. कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए विशेष विषयों के रूप में सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी, चित्रकला और विज्ञान लिए हैं. उनकी बहन हरप्रीत कौर वासु (26) ने उन्हें परीक्षा की तैयारी में मदद की.