इंदौर। लॉकडाउन के चलते प्रदेश में 12वीं की परीक्षाओं को निरस्त किया गया था, कोरोना महामारी के दौरान परीक्षाएं निरस्त की गई थी. वहीं प्रदेश सरकार ने 9 जून से 16 जून तक 12वीं कक्षा की परीक्षा में शेष परीक्षाएं कराई थी. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कराई गई 12वीं की शेष परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका जांचने का काम सोशल डिस्टेंसिंग और गाइडलाइन के अनुसार किया जाएगा. मूल्यांकन कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाएगा.
जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र मकवानी के अनुसार जिले में 12वीं कक्षा के जो प्रश्न पत्र आयोजित किए गए थे, उनकी उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन का कार्य कोरोना के लिए जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार किया जाएगा. मूल्यांकन कार्य के दौरान एक कमरे में सीमित संख्या में ही उत्तर पुस्तिका जांचने के लिए शिक्षकों को बैठने की अनुमति दी गई है.