इंदौर।मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने सबसे पहले प्रत्याशियों की घोषणा की. इंदौर की ग्रामीण विधानसभा सीट देपालपुर से मनोज पटेल को भाजपा ने टिकट दिया है. जब से मनोज पटेल को टिकट मिला है, उसके बाद से कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. शुक्रवार को भी इंदौर के बीजेपी कार्यालय का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया गया. बीजेपी कार्यालय पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मनोज पटेल का विरोध किया.
निर्दलीय लड़ सकते हैं राजेंद्र चौधरी :हिंदूवादी नेता राजेंद्र चौधरी को देपालपुर सीट से टिकट देने की मांग की जा रही है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरह से हिंदू नेता राजेंद्र चौधरी ने क्षेत्र में काम किया है, उसके चलते उन्हें टिकट देना चाहिए. यदि पार्टी ने अपने निर्णय को नहीं बदला तो वहां पर निर्दलीय राजेंद्र चौधरी को विधानसभा चुनाव में खड़ा किया जाएगा. बीजेपी का विरोध किया जाएगा. इसी मांग को लेकर भाजपा कार्यालय पर सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे और घेराव करके रोड पर ही हनुमान चालीसा का पाठ किया.