मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Election 2023 : इंदौर की देपालपुर विधानसभा सीट से BJP प्रत्याशी मनोज पटेल का विरोध बढ़ा, पार्टी दफ्तार का घेराव - बीजेपी से राजेंद्र चौधरी को टिकट की मांग

इंदौर जिले की देपालपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. यहां से बीजेपी ने मनोज पटेल को टिकट दिया है. इसका शुरू से ही विरोध हो रहा है. शुक्रवार को बीजेपी के बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने इंदौर में पार्टी मुख्लाय पर प्रदर्शन किया. बीजेपी कार्यालय का घेराव कर कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया.

MP BJP Infighting
इंदौर की देपालपुर विधानसभा सीट से BJP प्रत्याशी मनोज पटेल का विरोध बढ़ा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 6, 2023, 2:19 PM IST

इंदौर की देपालपुर विधानसभा सीट से BJP प्रत्याशी मनोज पटेल का विरोध बढ़ा

इंदौर।मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने सबसे पहले प्रत्याशियों की घोषणा की. इंदौर की ग्रामीण विधानसभा सीट देपालपुर से मनोज पटेल को भाजपा ने टिकट दिया है. जब से मनोज पटेल को टिकट मिला है, उसके बाद से कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. शुक्रवार को भी इंदौर के बीजेपी कार्यालय का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया गया. बीजेपी कार्यालय पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मनोज पटेल का विरोध किया.

निर्दलीय लड़ सकते हैं राजेंद्र चौधरी :हिंदूवादी नेता राजेंद्र चौधरी को देपालपुर सीट से टिकट देने की मांग की जा रही है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरह से हिंदू नेता राजेंद्र चौधरी ने क्षेत्र में काम किया है, उसके चलते उन्हें टिकट देना चाहिए. यदि पार्टी ने अपने निर्णय को नहीं बदला तो वहां पर निर्दलीय राजेंद्र चौधरी को विधानसभा चुनाव में खड़ा किया जाएगा. बीजेपी का विरोध किया जाएगा. इसी मांग को लेकर भाजपा कार्यालय पर सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे और घेराव करके रोड पर ही हनुमान चालीसा का पाठ किया.

ये खबरें भी पढ़ें...

प्रत्याशी को बदलने की मांग :इस दौरान बीजेपी नेताओं ने कार्यकर्ताओं को समझाइश दी. कार्यकर्ताओं की मांग थी कि मौके पर भाजपा के वरिष्ठ महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को बुलाया जाए और उनके समक्ष ही बात रखी जाएगी. कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरह से बीजेपी में आजकल मूल कार्यकर्ताओं को तवज्जो नहीं दी जा रही है, इससे पार्टी को नुकसान होगा. लगातार हारे हुए प्रत्याशियों को टिकट दी जा रही है. भाजपा के कैंडिडेट को बदलकर राजेंद्र चौधरी को बीजेपी का टिकट दिया जाए और यदि भाजपा आने वाले दिनों में ऐसा नहीं करती है तो वहां पर मौजूदा प्रत्याशी का विरोध किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details