इंदौर।जिले के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के बीकॉम फर्स्ट ईयर का पेपर अचानक से लीक हो गया. जैसे ही मामले की जानकारी देवी अहिल्या विश्वविद्यालय प्रबंधक को लगी. उन्होंने इंदौर क्राइम ब्रांच को जानकारी दी. इंदौर क्राइम ब्रांच ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
बीकॉम फर्स्ट ईयर का पेपर लीक: बीकॉम फर्स्ट ईयर का पेपर परीक्षा से पहले लीक हो गया. मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच ने प्रकरण दर्ज कर पेपर आउट करने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. इंदौर क्राइम ब्रांच ने फरियादी डॉक्टर लक्ष्मीकांत त्रिपाठी की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. दरअसल पिछले महीने 11 तारीख को बीकॉम का पेपर था. उसके 1 दिन पहले ही पेपर लीक हो गया. सोशल मीडिया पर पेपर वायरल होने लगा. इस बात की खबर जब परीक्षा कंट्रोलर को मिली तो उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस में की.