मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP News: बीकॉम का पेपर हुआ लीक, इंदौर क्राइम ब्रांच ने शुरु की जांच - इंदौर बीकॉम पेपर लीक

एमपी के इंदौर जिले में बीकॉम फर्स्ट ईयर के पेपर लीक का मामला सामने आया है. जानकारी मिलने के बाद क्राइम ब्रांच जांच में जुट गया है.

indore crime branch action
इंदौर क्राइम ब्रांच

By

Published : Jun 25, 2023, 5:38 PM IST

इंदौर।जिले के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के बीकॉम फर्स्ट ईयर का पेपर अचानक से लीक हो गया. जैसे ही मामले की जानकारी देवी अहिल्या विश्वविद्यालय प्रबंधक को लगी. उन्होंने इंदौर क्राइम ब्रांच को जानकारी दी. इंदौर क्राइम ब्रांच ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

बीकॉम फर्स्ट ईयर का पेपर लीक: बीकॉम फर्स्ट ईयर का पेपर परीक्षा से पहले लीक हो गया. मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच ने प्रकरण दर्ज कर पेपर आउट करने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. इंदौर क्राइम ब्रांच ने फरियादी डॉक्टर लक्ष्मीकांत त्रिपाठी की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. दरअसल पिछले महीने 11 तारीख को बीकॉम का पेपर था. उसके 1 दिन पहले ही पेपर लीक हो गया. सोशल मीडिया पर पेपर वायरल होने लगा. इस बात की खबर जब परीक्षा कंट्रोलर को मिली तो उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस में की.

यहां पढ़ें...

क्राइम ब्रांच कर रही जांच:माना जा रहा है कि पेपर लीक करने में विभाग का ही कोई व्यक्ति शामिल हो सकता है. जिसकी तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पूरा मामला काफी हाई प्रोफाइल है. जिसके चलते पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं. बता दे इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कई और परीक्षाओं के पेपर पहले भी लीक हो चुके हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में शिकायत के बाद अब इंदौर क्राइम ब्रांच किस तरह से कार्य करती है यह देखने लायक रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details