मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अगर कांग्रेस की बनती है सरकार, तो इस दुकान पर मिलेगी फ्री चाय, शहर में पोस्टर के चर्चे

Tea Offer On Counting Day: 3 दिसंबर का सभी लोगों को बेसब्री से इंतजार है, इस दिन पांच राज्यों के चुनावी नतीजे आने हैं. वहीं एमपी में कहीं सट्टा तो कहीं फ्री चाय का ऑफर मिल रहा है. इंदौर में इस समय फ्री चाय का पोस्टर चर्चाओं में है.

Tea Offer on counting day in Indore
फ्री चाय का ऑफर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 30, 2023, 5:34 PM IST

Updated : Nov 30, 2023, 5:52 PM IST

इंदौर।मध्य प्रदेश में एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार की संभावनाओं के चलते अब भाजपा सरकार में परेशान रहे कुछ लोग अपनी तरफ से फ्री चाय का ऑफर दे रहे हैं. ऐसी ही चाय की दुकान इंदौर में है, जो परिणाम वाले दिन कांग्रेस के पक्ष में परिणाम आने पर अपने ग्राहकों को पूरी चाय उपलब्ध कराने जा रही है. फ्री चाय के सफर के लिए बकायदा पोस्ट भी लगाया गया है. जिसमें फ्री चाय की टाइमिंग भी बताई गई है.

कांग्रेस की सरकार बनने पर मिलेगी फ्री चाय: दरअसल, यह घोषणा दावा बाजार में चाय की दुकान लगाने वाले दिलीप जैन की है. जिन्होंने अपनी जैन टी स्टॉल पर एक पोस्टर लगा रखा है. उस पोस्ट पर लिखा है यदि 3 तारीख को मतगणना के दौरान मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो सुबह 7:00 से दोपहर के 3:00 तक 4 दिसंबर को फ्री चाय और पानी की उनकी तरफ से व्यवस्था रहेगी. बताया जा रहा है कि दुकानदार जैन का इस ऑफर में करीब ₹10000 का खर्च होगा.

इस चाय वाले ने रखा गजब का ऑफर

यहां पढ़ें...

महंगाई से परेशान लोग: चुनाव के बाद प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो गई है, लेकिन 3 तारीख को देखना होगा कि किसकी किस्मत चमकती है और सरकार मध्य प्रदेश में बीजेपी या कांग्रेस में से कौन बनाता है. हालांकि भाजपा सरकार से चाय दुकान संचालक दिलीप जैन खासे दुखी है. उनका कहना है कि मध्य प्रदेश में महंगाई बढ़ रही है. गैस टंकी के दाम डबल हो गए हैं. चाय पत्ती महंगी मिल रही है. ₹5 में मिलने वाली चाय हमको ₹10 प्रति नग बेचना पड़ रही है. कांग्रेस सरकार आते ही महंगाई पर लगाम लगने की आशा है. इसीलिए कांग्रेस सरकार मध्य प्रदेश में बनती है, तो खुशी से वह इंदौर वासियों को सुबह 7:00 से दोपहर के 3:00 तक मुफ्त चाय और पानी की व्यवस्था की जाएगी.

Last Updated : Nov 30, 2023, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details