इंदौर।विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बाकी है. जहां बीजेपी ने एक के बाद एक चार लिस्ट जारी कर दी है. जहां 136 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार दिया है. वहीं अब कांग्रेस ने भी नवरात्रि के पहले दिन अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. पहली सूची में कांग्रेस ने 144 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. लिस्ट में इंदौर-1 एक के कांग्रेस ने विधायक संजय शुक्ला को दोबारा टिकट दिया है. वहीं टिकट मिलने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने ईटीवी भारत के संदीप मिश्रा बात की.
संजय शुक्ला बोले-मैं नहीं जनता लड़ रही मेरे लिए चुनाव: इंदौर क्रमांक-1 से कांग्रेस ने कैलाश विजयवर्गीय के सामने संजय शुक्ला को उतारा है. कांग्रेस के संजय शुक्ला ने प्रत्याशी घोषित होते ही कहा कि यह चुनाव समाजसेवी एवं धन बल और बाहुबल का है, क्योंकि सामने वाले व्यक्ति द्वारा लगातार धनबल और बाहुबल का प्रयोग किया जा रहा है. मैं पिछले 5 सालों से क्षेत्र की जनता के बीच रहा हूं और लगातार सक्रिय भी रहा हूं. निश्चित तौर पर क्षेत्र की जनता मुझे चुनेगी और मुझे आशीर्वाद देगी, क्योंकि मैं खुद चुनाव नहीं लड़ रहा हूं बल्कि क्षेत्र की जनता मेरे लिए चुनाव लड़ रही है.