इंदौर।बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव व इंदौर क्षेत्र क्रमांक-1 के उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय के लिए राहत की खबर है. कांग्रेस द्वारा विजयवर्गीय के खिलाफ ली गई आपत्ति आखिरकार निर्वाचन आयोग ने खारिज कर दी है. इसी प्रकार कांग्रेस के एक अन्य उम्मीदवार राजा मंधवानी के खिलाफ दायर याचिका भी निरस्त हो गई है. आज ही दायर याचिका के निरस्त होने के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस को आमने-सामने आकर लड़ने और गैर पॉलिटिक्स आईसीएस करने की नसीहत दी है.
मेरे ऊपर चल रहे कई केस, इसमें छुपाना क्या: मंगलवार को विजयवर्गीय ने इस मामले में स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा "मैं फेयर पॉलिटिक्स करता हूं, डर्टी पॉलिटिक्स नहीं, कांग्रेसी 1990 का कोई मामला लाए हैं. उसमें बता रहे हैं कि मैं फरार हूं, लेकिन 1990 के बाद मैं छह विधानसभा और एक महापौर सहित कुल 7 चुनाव लड़ चुका हूं. तब तो कोई नहीं आया. मैं कहता हूं फेयर पॉलिटिक्स करो, आमने-सामने लड़ों. हमारे ऊपर इतने केस चल रहे हैं, तो उसमें छुपाना क्या. सरकार ने ही तो केस लगाए. सरकार से क्या छुपाना."