इंदौर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा संगठन में बदलाव की अटकलों के बीच वीडी शर्मा ने अध्यक्ष पद पर बने रहने को पार्टी का फैसला बताया है. बुधवार को इंदौर में अध्यक्ष बदले जाने के सवाल पर वीडी शर्मा ने कहा कि ''जब मुझे अध्यक्ष बनाया गया था तब भी मुझे पता नहीं था, मैंने अपना काम शुरू किया. हमारे नेतृत्व को जिसको जो काम दिया जाता है उसे पूरी लगनता से करते हैं. भाजपा में किसी को पता नहीं होता कि कब कौन सा काम मिलना है. मैं अपने काम के प्रति कटिबद्ध हूं. पूरा नेतृत्व यहां है, वह अपने हिसाब से काम करता है, संगठन जो काम देता है वह हम करते हैं.''
वीडी शर्मा के कार्यकाल को लेकर उठे सवाल: गौरतलब है नवंबर में राज्य के विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यकाल के बढ़ने के साथ मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों में भी प्रदेश अध्यक्षों को बदलने की चर्चा है. मध्य प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के कार्यकाल को लेकर भी सवाल उठे थे. इस बीच माना जा रहा है कि यदि वीडी शर्मा का कार्यकाल नहीं बढ़ा तो उनके स्थान पर किसी अन्य नेता को मौका मिल सकता है.