मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बदलाव की अटकलों पर बोले वीडी शर्मा, भाजपा में कब कौनसा काम मिल जाए पता नहीं

इंदौर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बदलाव की अटकलों पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी में कब किसको क्या काम मिल जाए पता नहीं. जब मुझे प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था तब भी मुझे नहीं पता था. जिस कार्यकर्ता को जो काम दिया जाता है वह उसे पूरा करता है.

vd sharma on speculation of change in bjp
बदलाव की अटकलों पर बोले वीडी शर्मा

By

Published : May 31, 2023, 2:00 PM IST

वीडी शर्मा का बयान

इंदौर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा संगठन में बदलाव की अटकलों के बीच वीडी शर्मा ने अध्यक्ष पद पर बने रहने को पार्टी का फैसला बताया है. बुधवार को इंदौर में अध्यक्ष बदले जाने के सवाल पर वीडी शर्मा ने कहा कि ''जब मुझे अध्यक्ष बनाया गया था तब भी मुझे पता नहीं था, मैंने अपना काम शुरू किया. हमारे नेतृत्व को जिसको जो काम दिया जाता है उसे पूरी लगनता से करते हैं. भाजपा में किसी को पता नहीं होता कि कब कौन सा काम मिलना है. मैं अपने काम के प्रति कटिबद्ध हूं. पूरा नेतृत्व यहां है, वह अपने हिसाब से काम करता है, संगठन जो काम देता है वह हम करते हैं.''

वीडी शर्मा के कार्यकाल को लेकर उठे सवाल: गौरतलब है नवंबर में राज्य के विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यकाल के बढ़ने के साथ मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों में भी प्रदेश अध्यक्षों को बदलने की चर्चा है. मध्य प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के कार्यकाल को लेकर भी सवाल उठे थे. इस बीच माना जा रहा है कि यदि वीडी शर्मा का कार्यकाल नहीं बढ़ा तो उनके स्थान पर किसी अन्य नेता को मौका मिल सकता है.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

  1. सत्ताधारी बीजेपी में ऑल इज नॉट वेल, दिल्ली से नेताओं का आना-जाना, प्रदेश अध्यक्ष बदलने की अटकलें
  2. चुनाव से पहले BJP के बागियों का वीडी शर्मा पर निशाना, अभी और कितने कतार में...
  3. कमलनाथ भी कर लें जेल जाने की तैयारी... वीडी शर्मा ने 84 के दंगों को लेकर साधा निशाना

भाजपा कैडर बेस्ट ऑर्गेनाइजेशन है: बीते दिनों राजधानी भोपाल में शुरू हुए इस घमासान के चलते प्रहलाद पटेल का नाम उभर कर आया था. इसी दरमियान नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, भूपेंद्र सिंह, गोपाल भार्गव आदि के नाम भी चर्चा में थे. हालांकि कुछ दिनों की अटकलों के बाद इस मामले में भी विराम लगता नजर आ रहा है. आज वीडी शर्मा ने सफाई देते हुए कहा ''भारतीय जनता पार्टी एक कैडर बेस्ट ऑर्गेनाइजेशन है. यहां जिस कार्यकर्ता को जो काम दिया जाता है वह करता है और भाजपा में किसी को पता नहीं होता कि कब कौन सा काम मिलता है. इसलिए हम अपने हिसाब से पूरी कटिबद्धता के साथ काम करते हैं. हालांकि जो चीजें चलती रहती हैं उस से भी इनकार नहीं किया जा सकता.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details