इंदौर।एमपी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा द्वारा घोषित किए गए घोषणा पत्र को कांग्रेस ने घोषणा पत्र नहीं बल्कि जुमला, घपला और घोटाला पत्र करार दिया है. शनिवार को इंदौर में घोषणा पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा की लाडली लक्ष्मी को ₹3000 महीना देने की घोषणा धोखा निकली. घोषणा पत्र में यही बात गेहूं के समर्थन मूल्य से लेकर किसानों को लेकर की गई, अन्य घोषणाओं को लेकर भी निकाली कांग्रेस ने चुनौती देते हुए कहा "मोदी सरकार में जरा सी भी ईमानदारी है, तो सिर्फ चुनावी राज्यों में नहीं, देशभर में गेहूं का समर्थन मूल्य ₹2700 और धान का ₹3100 किया जाए."
रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर साधा निशाना:कांग्रेस ने भाजपा के घोषणा पत्र पर बिंदुवार पलटवार करते हुए कहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहन को ₹3000 महीने देने के दावे किए थे लेकिन आज भाजपा ने जो घोषणा पत्र जारी किया उसमें यह है दावा खोखला निकला, उन्होंने कहा आज कांग्रेस की तर्ज पर भाजपा गैस सिलेंडर को 4:30 सो रुपए में देने का झूठ बोल रही है, जबकि भाजपा ने ही कांग्रेस शासन काल में ₹400 में मिलने वाला गैस सिलेंडर की कीमत 1150 रुपए तक बढ़ा दी, जिसके कारण उज्ज्वला योजना के तहत करीब 18 लाख गरीब महिलाएं दूसरा सिलेंडर ही नहीं भरवा पाई. सुरजेवाला ने कहा 18 साल में भाजपा ने बेटियों के आर्थिक और सामाजिक सरोकारों पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन अब लाडली लक्ष्मी के नाम पर झूठ पर झूठ बोला जा रहा है. यही हाल आदिवासियों को को लेकर की गई घोषणाओं का है, जिसमें भाजपा ने आदिवासियों के तीन लाख 22 हजार वन अधिकार पट्टे निरस्त किए हैं.