MP Assembly Election 2023: अल्पसंख्यक वोट बैंक पर भाजपा की नजर, प्रति बूथ 10 यूथ
2023 एमपी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा अल्पसंख्यक वोट बैंक को अपने पाले में करने के लिए अल्पसंख्यक मोर्चा को सक्रिय कर दिया है. जो अल्पसंख्यक बहुल बूथों पर तैनात होकर पार्टी के लिए वोट शेयर बढ़ाने का काम करेगा.
अल्पसंख्यक वोट बैंक पर भाजपा की नजर
By
Published : Mar 16, 2023, 6:33 PM IST
अल्पसंख्यक वोट बैंक पर भाजपा की नजर
इंदौर। केंद्र और राज्य शासन की तमाम योजनाओं से अल्पसंख्यक परिवारों के लगातार लाभान्वित होने और जनकल्याण की योजनाओं में हिस्सेदारी के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक वोट बैंक पर फोकस करने जा रही है. इसकी वजह अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में पार्टी का वोट प्रतिशत कम होना है. यही वजह है कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी अपने अल्पसंख्यक मोर्चा को ऐसे तमाम बूथ पर तैनात करने की योजना पर काम कर रही है.
अल्पसंख्यकों पर फोकस: इंदौर जिले में ही करीब 190 ऐसे पोलिंग बूथ हैं जहां मतदाता अल्पसंख्यक बहुल हैं. पूर्व के चुनाव में पार्टी की लगातार कोशिशों के बावजूद ऐसे पोलिंग बूथों पर भाजपा को अनुमान के मुताबिक वोट नहीं मिल पाए. दावा है कि इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की भाजपा सरकार द्वारा चलाई जाने वाली जन कल्याण योजनाओं में भागीदारी और लाभान्वित लोगों की संख्या सर्वाधिक है. यही वजह है कि पार्टी अब अपनी जन कल्याणकारी योजनाओं से हुए लाभ को दृष्टिगत रखते हुए अल्पसंख्यक बहुल इलाकों और पोलिंग बूथों से जनसमर्थन की अपेक्षा कर रही है.
अल्पसंख्यक मोर्चा सक्रिय: भाजपा के महानगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि चाहे अस्पताल हो, राशन हो या उज्जवला योजना हो, ऐसी कोई योजना नहीं है जहां अल्पसंख्यक समुदाय के मतदाता लाभान्वित नहीं हो रहे हों लेकिन इन मतदाताओं के रहवासी क्षेत्रों के पोलिंग बूथों पर भाजपा को तुलनात्मक रूप से कम वोट मिलते हैं. यही वजह है कि इस बार पार्टी अपनी अल्पसंख्यक मोर्चा इकाई को इंदौर शहर के 150 से ज्यादा पोलिंग बूथ पर तैनात करेगी. प्रत्येक बूथ पर करीब 10 कार्यकर्ता तैनात होंगे जो संबंधित पोलिंग बूथ से वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए सक्रिय रहेंगे.
Also Read: एमपी की राजनीति से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें
महिलाओं पर भी फोकस: गौरव रणदिवे ने बताया कि जिन पोलिंग बूथों पर महिलाओं की संख्या अधिक है वहां पर पन्ना समितियां बनाई जाएंगी, जिसका कार्य करीब 35 फीसदी मात्र शक्तियों को सौंपा जाएगा. इसके अलावा हाल ही में 10 दिवसीय बूथ विस्तारक अभियान की शुरुआत की जा रही है. जहां पार्टी के कार्यकर्ता 10 दिनों में लगातार 10 घंटे तक पार्टी के हित में कार्य करेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शिवराज सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे.