मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पिता कैलाश की विधानसभा में पुत्र का राजनीतिक ध्रुवीकरण, आकाश विजयवर्गीय बोले- BJP को नहीं मिलता अल्पसंख्यकों का एक - बीजेपी को नहीं मिलता अल्पसंख्यक का वोट

Akash Vijayvargiya Statement: एमपी विधानसभा चुनाव पिता के साथ-साथ बेटा भी प्रचार में सक्रिय नजर आ रहे हैं. कैलाश विजयवर्गीय के बेटे व बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने अल्पसंख्यकों मतदाताओं पर बयान दिया है. जो चर्चा में है.

Akash Vijayvargiya Statement
आकाश विजयवर्गीय

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 5, 2023, 6:31 PM IST

आकाश विजयवर्गीय का बयान

इंदौर। एमपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बेटे के बजाए पिता को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा. पार्टी ने इंदौर-1 से कैलाश विजयवर्गीय को टिकट देकर प्रत्याशी बनाया है. वहीं टिकट की घोषणा होने के बाद कैलाश विजयवर्गीय लगातार एक्टिव हैं. इस दौरान उनके दिए बयान भी खूब वायरल हो रहे हैं. विजयवर्गीय के अलावा चुनाव में सक्रिय हुए उनके पुत्र आकाश विजयवर्गीय अब चुनावी बैठकों में तीखी बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं. इंदौर में आकाश विजयवर्गीय ने अल्पसंख्यक मतदाताओं को लेकर बयान दिया है.

हमारे खिलाफ जाता है अल्पसंख्यक समुदाय का वोट : इंदौर के राठौर धर्मशाला में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए आकाश ने कहा कि "कोर्ट ने भी कह दिया कि अयोध्या में जहां पर रामलला का जन्म हुआ था. उसके बाद वहां पर मंदिर बनना चाहिए था और वहां भाजपा ने मंदिर ही तो बनाया है, ऐसा क्या कारण है कि एक समुदाय का एक-एक वोट बीजेपी के खिलाफ जाता है. इसके पीछे एक बहुत बड़ा षड्यंत्र है. हमने आतंकवाद रोका, हमने तीन तलाक रोका, हम एनआरसी कानून लाए, हम राम मंदिर बना रहे हैं. हम अन्य धार्मिक मंदिरों का निर्माण कर रहे हैं, क्या हम गलत कर रहे हैं, लेकिन फिर भी हमारे खिलाफ इतनी तगड़ी वोटिंग होती है. अल्पसंख्यक समुदाय का एक-एक वोट हमारे खिलाफ जाता है.

यहां पढ़ें...

ये धर्म और अधर्म की लड़ाई:आकाश विजयवर्गीय ने पूछा कि क्या हमें सनातन धर्म को खत्म करने वालों के खिलाफ, क्या हमारे धर्म को क्रिटिसाइज करने वालों के खिलाफ एक-एक वोट नहीं डालना चाहिए? अब मामला बहुत क्लियर हो गया है. अब लड़ाई बहुत साफ हो गई है. मैं यह नहीं कह रहा हूं, अभी कुछ दिनों पहले संत रामभद्राचार्य ने कहा था कि अब यह लड़ाई भाजपा और कांग्रेस के बीच नहीं रही. यह लड़ाई धर्म और अधर्म के बीच की लड़ाई है. यह लड़ाई भारत मां की आरती करने वालों और भारत तेरे टुकड़े होंगे...के नारे लगाने वालों के बीच की है. यह लड़ाई भारत को परम वैभव तक पहुंचाने वालों और भारत के विकास में टांग अड़ाने वालों के बीच की है. यह लड़ाई सबके जीवन में अभय दान करने वालों की और भय के माध्यम से अपना परचम फहराने वालों के बीच की है. आकाश ने अपील कि की सब कुछ भूल कर हमें अपने धर्म को सुरक्षित करने, देश की सुरक्षा और जीवन में सुख समृद्धि व शांति के लिए भारतीय जनता पार्टी को वोट करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details