मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों की नई फसल की बुवाई को लेकर सांसद-कलेक्टर ने ली बैठक

किसानों की चिंता को दूर करने के लिए सांसद-कलेक्टर ने बैठक आयोजित की. बैठक में तय हुआ कि किसानों को जल्द से जल्द अच्छी क्वालिटी का बीज उपलब्ध कराया जाए.

Indore Collector Manish Singh
इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह

By

Published : Jun 4, 2021, 9:23 AM IST

इंदौर।मानसून के आने से पहले किसानों को सोयाबीन के फसल की चिंता सताने लगी है. किसानों की चिंता को दूर करने के लिए सांसद और कलेक्टर ने एक बैठक आयोजित की. बैठक में तय किया गया कि जल्द से जल्द किसानों को अच्छी क्वालिटी का बीज उपलब्ध कराया जाए, ताकि वे सोयाबीन की बोवनी कर सके. सांसद शंकर ललवानी ने कहा कि हाल ही में अच्छी क्वालिटी के बीज को लेकर किसानों ने चिंता जाहिर की थी इसलिए सभी के साथ बेठक की गई और बीज की उपलब्धता को लेकर चर्चा की. ग्रामीण क्षेत्रों के डीलर को जल्द बीज उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि किसानों को समय पर बीज मिल सके.

इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह

सोयाबीन रिसर्च सेंटर किसानों को देगा प्रशिक्षण

सांसद ने आगे बताया कि सोयाबीन रिसर्च सेंटर किसानों के पास जाकर उनको प्रशिक्षण देगा. पिछले कुछ समय से किसानों की फसल खराब होती जा रही थी. इस बार उनकी फसल खराब न हो इसलिए अच्छी क्वालिटी का बीज जल्द उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगे, ताकि वे अच्छे से बोवनी कर सके. केंद्र और राज्य सरकार किसानों को लेकर चिंतित है. उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

बदलते परिवेश में किसानी आसान नहीं, कर्ज में डूबे रेंट पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसान

किसानों को जल्द ही उपलब्ध कराए जाएंगे अच्छी क्वालिटी का बीज

इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि सोयाबीन की फसल के बीज की उपलब्धता को लेकर बेठक रखी गई थी, जिसमें इससे जुड़े हुए विभाग और ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में कई अच्छे सुझाव आए हैं. उनके अनुसार आगे काम किया जाएगा और ग्रामीणों को जल्द ही पर्याप्त बीज की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जा रहा है. बैठक में सांसद शंकर लालवानी, कलेक्टर मनीष सिंह, बीज निगम, सोयाबीन रिसर्च सेंटर, बीज उत्पादन, बीज विक्रेता और किसान शामिल हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details