इंदौर।मानसून के आने से पहले किसानों को सोयाबीन के फसल की चिंता सताने लगी है. किसानों की चिंता को दूर करने के लिए सांसद और कलेक्टर ने एक बैठक आयोजित की. बैठक में तय किया गया कि जल्द से जल्द किसानों को अच्छी क्वालिटी का बीज उपलब्ध कराया जाए, ताकि वे सोयाबीन की बोवनी कर सके. सांसद शंकर ललवानी ने कहा कि हाल ही में अच्छी क्वालिटी के बीज को लेकर किसानों ने चिंता जाहिर की थी इसलिए सभी के साथ बेठक की गई और बीज की उपलब्धता को लेकर चर्चा की. ग्रामीण क्षेत्रों के डीलर को जल्द बीज उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि किसानों को समय पर बीज मिल सके.
सोयाबीन रिसर्च सेंटर किसानों को देगा प्रशिक्षण
सांसद ने आगे बताया कि सोयाबीन रिसर्च सेंटर किसानों के पास जाकर उनको प्रशिक्षण देगा. पिछले कुछ समय से किसानों की फसल खराब होती जा रही थी. इस बार उनकी फसल खराब न हो इसलिए अच्छी क्वालिटी का बीज जल्द उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगे, ताकि वे अच्छे से बोवनी कर सके. केंद्र और राज्य सरकार किसानों को लेकर चिंतित है. उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.