इंदौर।मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल को लेकर मध्य प्रदेश के एक व्यक्ति ने वीडियो जारी कर बड़ा आरोप लगया. उसने वीडियो वेयर हाउस के पास बनाया और वेयर हाउस मंत्री कमल पटेल के होने का दावा किया. अब वायरल वीडियो पर मंत्री कमल पटेल ने सफाई दी है. इंदौर में मंत्री ने कहा कि, युवक द्वारा लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं. मैं इसे सिरे से खारिज करते हुए महज किसी की बदमाशी कह सकता हूं. मगर इतना जरुर है कि वो आने वाले वक्त में जिस शख्स ने ये काम किया है उस पर मानहानि का दावा करेंगे. मंत्री यहीं नहीं रुके उन्होने कहा कि यदि मेरे नाम पर किसी अधिकारी ने 1 रुपए लिया होगा तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा.
संपत्ति का वीडियो वायरल:वायरल वीडियो में जानकारी देने वाले युवक का आरोप है कि, कृषि मंत्री ने लोगों को और किसानों को लूट कर यह संपत्ति बनाई है. यदि उनकी जांच की जाए तो 1000 एकड़ से अधिक जमीन उनके पास निकल सकती है. युवक ने वीडियो में कहा कि कृषि मंत्री जब पहली बार राजनीति में आए थे. तब उनके पास मात्र 40 एकड़ जमीन हुआ करती थी. वह भी लाल मिट्टी की. जिस पर खेती करना संभव नहीं था.