मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री की संपत्ति का वीडियो वायरल, कृषि मंत्री ने आरोपों पर दी सफाई, बोले-करेंगे मानहानि का केस - harda man claims kamal patel corrupt

एमपी के कृषि मंत्री कमल पटेल मंत्री ने एक व्यक्ति द्वारा संपत्ति को लेकर लगाए गए आरोप को कांग्रेस की साजिश बताया है. कमल पटेल ने कहा कि, मैं 30 साल से राजनीति कर रहा हूं. जनता का 1 रुपए का काम हो या 1 लाख का कभी 1 रुपए नहीं लिए. इतना ही नहीं मंत्री ने तो यहां तक कह दिया कि अगर कोई बेबुनियाद आरोप लगाएगा तो मानहानि का दावा कर दूंगा.

mp krishi mantri kamal patel
कृषि मंत्री कमल पटेल मंत्री ने आरोपों पर दी सफाई

By

Published : Mar 30, 2023, 4:25 PM IST

मंत्री कमल पटेल का संपत्ति के वायरल वीडियो पर सफाई
कमल पटेल पर शख्स ने लगाए गंभीर आरोप

इंदौर।मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल को लेकर मध्य प्रदेश के एक व्यक्ति ने वीडियो जारी कर बड़ा आरोप लगया. उसने वीडियो वेयर हाउस के पास बनाया और वेयर हाउस मंत्री कमल पटेल के होने का दावा किया. अब वायरल वीडियो पर मंत्री कमल पटेल ने सफाई दी है. इंदौर में मंत्री ने कहा कि, युवक द्वारा लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं. मैं इसे सिरे से खारिज करते हुए महज किसी की बदमाशी कह सकता हूं. मगर इतना जरुर है कि वो आने वाले वक्त में जिस शख्स ने ये काम किया है उस पर मानहानि का दावा करेंगे. मंत्री यहीं नहीं रुके उन्होने कहा कि यदि मेरे नाम पर किसी अधिकारी ने 1 रुपए लिया होगा तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा.

संपत्ति का वीडियो वायरल:वायरल वीडियो में जानकारी देने वाले युवक का आरोप है कि, कृषि मंत्री ने लोगों को और किसानों को लूट कर यह संपत्ति बनाई है. यदि उनकी जांच की जाए तो 1000 एकड़ से अधिक जमीन उनके पास निकल सकती है. युवक ने वीडियो में कहा कि कृषि मंत्री जब पहली बार राजनीति में आए थे. तब उनके पास मात्र 40 एकड़ जमीन हुआ करती थी. वह भी लाल मिट्टी की. जिस पर खेती करना संभव नहीं था.

पीएम से जांच की मांग:युवक का कहना है कि कृषि मंत्री की 500 करोड़ की संपत्ति हमारे हरदा में देख सकते हैं. युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वीडियो के माध्यम से अपील की है कि कृषि मंत्री कमल पटेल के यहां पर ED, CBI की रेड क्यों नहीं डाल रहे हैं. उनकी संपत्ति का ब्यौरा क्यों नहीं खंगाला जा रहा है. इस मामले में कमल पटेल ने चुप्पी तोड़ते हुए इसे विपक्ष की साजिश करार दिया है.

कृषि मंत्री कमल पटेल से जुड़ी ये खबर जरूर पढे़ं...

मंत्री करेंगे मानहानि का दावा:इंदौर में कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है. केवल इस तरह का वीडियो वायरल कर उन्हे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. कृषि मंत्री ने इस वीडियो को झूठा बताया है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति आनंद जाट के ऊपर मानहानि का दावा करने की भी बात की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details