इंदौर। जिले में पिपलियाहाना तालाब की जमीन पर बन रहे जिला न्यायालय के नए भवन के निर्माण में पर्यावरण नियमों का पालन हो रहा है या नहीं इसका निरीक्षण करने राज्य पर्यावरण इंपैक्ट एसेसमेंट अथॉरिटी और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय का दल शनिवार को तालाब पर पहुंचा.
इंदौर में तालाब की जमीन पर बन रहे जिला न्यायालय के नए भवन को लेकर विवाद लगातार चल रहा है, पिपलियाहाना तालाब के पास जिला न्यायालय के नए भवन का निर्माण किया जा रहा है. भवन निर्माण के लिए पर्यावरण मंत्रालय से अनुमति दी गई है. एनजीटी के निर्देशों का पालन करने की भी शर्त रखी गई है. अनुमति में जो शर्ते तय की गई हैं उनका पालन हो रहा है या नहीं यह देखने के लिए राज्य पर्यावरण इंपैक्ट एसेसमेंट अथॉरिटी, वन पर्यावरण मंत्रालय के साथ ही जलवायु परिवर्तन मंत्रालय का दल शनिवार को इंदौर पहुंचा.