इंदौर। दो वर्षीय मास्टर ऑफ साइंस सिलेबस का ऑनलाइन उद्घाटन प्रो. हिमाँशु राय निदेशक आईआईएम इंदौर, प्रो. सुहास जोशी निदेशक आईआईटी इंदौर, प्रो. नीलेश कुमार जैन पूर्व कार्यवाहक निदेशक आईआईटी इंदौर की उपस्थिति में हुआ. आईआईएम के निदेशक प्रो. हिमांशु राय ने इस पाठ्यक्रम के शुभारंभ पर प्रसन्नता व्यक्त की और नए बैच का स्वागत किया उन्होंने VUCA (Volatility Uncertainity Complexity Ambiguity) – अर्थात- अस्थिरता, अनिश्चितता, जटिलता और अस्पष्टता की दुनिया में चुनौतियों को कैसे पार पाया जा सकता है, इस पर विचार साझा किए.
व्यावसायिक ज्ञान और तकनीकी कौशल
आईआईटी इंदौर के निदेशक प्रो.सुहास जोशी ने कहा कि व्यवसायों को महामारी के बाद के परिदृश्य में प्रबंधन और डेटा विज्ञान उपकरण और तकनीकों में कुशल कार्यबल की आवश्यकता है. इस प्रकार दो प्रमुख संस्थानों द्वारा पेश किया गया यह व्यापक पाठ्यक्रम व्यावसायिक ज्ञान और तकनीकी कौशल दोनों पर केंद्रित है. प्रो. नीलेश जैन ने भी कार्यक्रम के महत्व और इस कार्यक्रम के विचार की उत्पत्ति पर अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा कि यह सुदृढ़ता से तैयार किया गया पाठ्यक्रम व्यवसाय चलाने के कई क्षेत्रों में प्रतिभागियों की सहायता करेगा.