मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore crime News : जिस लावारिस को गोद लेकर पाला, प्रापर्टी के लिए उसी ने मां को पीट-पीटकर मार डाला - प्रॉपर्टी को लेकर मां को मार डाला

इंदौर में एक बार फिर रिश्ते तार-तार गए. इस बार एक बेटे ने अपनी मां की हत्या की वारदात को अंजाम दिया और इस पूरे घटनाक्रम को सुसाइड का रूप देने की कोशिश की, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पूरे मामले का खुलासा हो गया. पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर हत्याकांड का खुलासा कर दिया. सालों पहले महिला और उनके पति ने इसे तब गोद लिया था जब उसे कोई लावारिस छोड़ गया था। (Mother beaten to death over property) (Attempt to show suicide of murder)

Mother beaten to death over property
मां को पीट पीटकर मार डाला

By

Published : Jul 1, 2022, 5:25 PM IST

Updated : Jul 1, 2022, 7:03 PM IST

इंदौर। एक बेटे ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया. घटना शहर के पंढरीनाथ थाना क्षेत्र की है. आदित्य ने अपनी बुजुर्ग मां को जमकर पीटा. पिटाई के कारण जब बुजुर्ग मां की मौत हो गई तो सल्फास की गोली उसके मुंह में डालकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश करने लगा. इसके बाद आदित्य ने पुलिस को सुसाइड के मामले की सूचना दी.

पीएम रिपोर्ट से खुला राज :शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचा दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट जब आई तो इस पूरे हत्याकांड का खुलासा हो गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी आदित्य से जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने खुलासा कर दिया. उसने बताया कि उनका एक बेशकीमती मकान है. उसे मां किसी दूसरे को देने की बात कहती थी. इसी बात से आहत होकर उसने इस तरह का कदम उठाया. बताया जा रहा है कि आदित्य की गलत हरकतों के चलते मां कई बार उसे समझाइश देते हुए मकान किसी और को देने की बात कर रही थी.

TI Shoot Lady ASI: इंदौर पुलिस कंट्रोल रुम में ASI को गोली मार TI ने की खुदकुशी

लावारिस बेटे को लेकर आई थी :बताया जा रहा है कि आदित्य के जन्म होने के बाद उसे लावारिस हालत में छोड़ दिया गया था. जब किरण जैन को इस बात की जानकारी लगी तो वह उसे अपने साथ लेकर आ गई और फिर अपने बच्चों की तरह पाला. बता दें कि आदित्य के घर में आने के बाद ही किरण को दो बेटियां हुई थीं. दोनों बेटियों का लालन-पालन और आदित्य का लालन-पालन एक जैसा ही रखा. राकेश मोदी, थाना प्रभारी , थाना पंढरीनाथ का कहना है कि मामले में बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. (Mother beaten to death over property) (Attempt to show suicide of murder)

Last Updated : Jul 1, 2022, 7:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details