मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेटी ने खोले राज, प्रेमी को पापा कहलवाती थी मम्मी - Lover murdered his girlfriend in indore

इंदौर में एक प्रेमी ने प्रेमिका की सरेआम कैची मारकर हत्या कर दी. देर रात आरोपी सहित दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है. वहीं इस मामले में घटना के वक्त मौके पर मौजूद मृतका की सात साल की बेटी का बयान भी दर्ज किया गया है.

Indore
इंदौर में प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या

By

Published : Jan 30, 2021, 12:29 PM IST

Updated : Jan 30, 2021, 2:14 PM IST

इंदौर।शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत शालीमार टाउनशिप में एक महिला की उसके प्रेमी ने कैची मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया. इस पूरे मामले में पुलिस ने देर रात आरोपी सहित अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के समय मृतका की 7 साल की बच्ची भी मौके पर मौजूद थी और पुलिस ने उसके भी बयान लिए है. बयान के दौरान बच्ची ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी है जिस पर पुलिस जांच में जुटी हुई है.

मृतक की 7 साल की बेटी ने पुलिस को बताया कि उसकी मां और हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले सौरभ की हमेशा कई जगह पर मुलाकात होती थी. मृतका जहां पर भी मुलाकात करने के लिए जाती थी वहां पर बेटी को लेकर जाती थी, इस दौरान मृतका अपनी बेटी को सौरभ को पिता कहने के लिए कहती थी. वहीं बेटी मां के कहे अनुसार सौरभ को पिता ही कहती थी. घटना के दिन भी वो अपनी बेटी को लेकर ही सौरभ से मुलाकात करने के लिए पहुंची थी. इसी दौरान सौरभ मृतका को कहीं ले जाना चाहता था और साथ ने बेटी को देखकर वह भड़क गया. इस पर दोनों का विवाद हुआ और विवाद के बाद उसने कैची मारकर हत्या कर दी.

इंदौर में प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या

ये है पूरा मामला

बता दें कि, शालीमार टाउनशिप में एक महिला को कैची मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था. इस पूरे मामले में पुलिस ने देर रात आरोपी शुभम सहित अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी शुभम ने पुलिस को बताया कि वह महिला से प्रेम करता था. कल भी उसे मुलाकात करने के लिए बुलाया था. इस दौरान उसने कहा कि वह अपने पति को छोड़ दें, वह मेरे साथ रहे, लेकिन इस बात का महिला ने विरोध किया. इसी बात को लेकर विवाद हुआ. देखते ही दखते विवाद इतना बढ़ गया कि उसकी कैची मारकर हत्या कर दी. फिलहाल घटना के बाद पुलिस ने देर रात तक पूरे मामले में सर्चिंग अभियान चलाया, जिसके बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

वहीं पुलिस के मुताबिक मृतक महिला की जान पहचान शादी के पहले से शुभम से हुई थी और शादी के बाद भी दोनों की लगातार बातचीत चल रही थी. शुभम अपने दो अन्य साथियों के साथ महिला से मुलाकात करने के लिए यहां पर आया था. इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद के चलते उसने महिला पर कैची से हमला कर दिया, जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गई. अपनी जान बचाकर पास में ही मौजूद दुकान के वहां पर जाकर गिर गई. बता दें कि, घटना के दौरान महिला की 7 साल की बेटी भी उसके साथ में थी.

लॉकडाउन के दौरान छोड़ा था मृतक महिला ने घर

मृतक महिला ने अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए पति का घर छोड़ दिया था, लेकिन लॉकडाउन के दौरान दोनों को रहने की जगह नहीं मिली, तो मृतका वापस अपने पति के पास लौट गई. इस दौरान दोनों की बातचीत का दौर जारी रहा. मृतका और उनके प्रेमी की जानकारी महिला के पति को भी थी, लेकिन बेटी और परिवार के लिए उसने महिला से कंप्रोमाइज कर लिया. उसके साथ रहने लगा, लेकिन उसके बाद भी महिला अक्सर प्रेमी से मुलाकात करती रही.

मृतका का पति सम्बन्ध को लेकर था तनाव में

पुलिस ने मृतका के पति के भी बयान दर्ज किए. इस दौरान पति ने पुलिस को बताया कि पत्नी और सौरभ के संबंधों के बारे में उसे पूरी जानकारी थी और इसी बात को लेकर कई बार पति-पत्नी का भी विवाद हुआ, लेकिन परिजनों की समझाइश व परिवार की प्रतिष्ठा का ध्यान रखते हुए किसी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया, लेकिन इसी दौरान सौरभ व मृतका के बीच में लगातार संबंध जारी रहे और इन्हीं सब कारणों के चलते डिप्रेशन में आया तो, पति चेन स्मोकर बन गया.

ये भी पढ़े-इंदौर में प्रेमी ने प्रेमिका का किया कत्ल, गिरफ्तार

काफी दिनों से पति और मृतक दोनों को धमका रहा था सौरभ

हत्याकांड की घटना को अंजाम देने वाले सौरभ के बारे में पुलिस को जानकारी लगी है कि वह पिछले काफी दिनों से मृतका के पति व मृतका को जमकर डरा धमका रहा था, उसने मृतका को धमकी दे रखी थी कि यदि वह पति को छोड़कर उसके पास नहीं आई तो वह पति की हत्या कर देगा. और तथा इन्हीं सब बातों के चलते हैं वह लगातार सौरभ के संपर्क में बनी रही.

महिला का पति करता है प्राइवेट कम्पनी में काम

बता दें कि, महिला का पति प्राइवेट कंपनी में काम करता है और घटना के समय वह घर पर ही मौजूद था. वहीं महिला अपने पति को दुकान से गजक लाने का बोल कर निकली थी. उसके साथ उसकी 7 साल की बच्ची भी थी. फिलहाल घटना की सूचना जैसे ही उसे लगी, वह भी मौके पर पहुंचा और उसे हॉस्पिटल लेकर गया.

फ़िलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. वहीं पूछताछ के दौरान भी कई तरह के तथ्य सामने आ रहे हैं जिन पर काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है.

Last Updated : Jan 30, 2021, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details