मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेन की चपेट में आकर मां-बेटे की मौत, बच्चे को बचाने के दौरान हुआ हादसा - Raoji Bazar police station, Indore

इंदौर में रेलवे ट्रैक पार कर रही मां और उसके 8 साल के बच्चे की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई.

Mother and son die due to train accident
ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत

By

Published : Dec 5, 2019, 10:40 AM IST

Updated : Dec 5, 2019, 10:50 AM IST

इंदौर । ट्रेन की चपेट में आकर मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. मामला रावजी बाजार थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां मां अपने 8 साल के बच्चे को ट्रेन से बचाने गई, लेकिन दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए. घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक मृतक राधा बाई और उसका 8 साल का बच्चा आशु रावजी बाजार थाना क्षेत्र में स्थित कॉलोनी में रहते थे. हादसे के बाद परिजनों ने रेलवे पर आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रेन बिना हॉर्न बजाए निकलती है, जिससे क्रॉसिंग के समय कई बार लोग हादसे के शिकार हो जाते हैं.

परिजनों ने बताया कि अभी तक ट्रेन हादसों में 25 से भी ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. जब भी मामले की शिकायत करते हैं, तो आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिलता है.

Last Updated : Dec 5, 2019, 10:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details