इंदौर। इंदौर रेलवे स्टेशन से जल्द ही अन्य ट्रेनों का संचालन शुरू किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है. जिनके माध्यम से यात्रियों को सुविधा होगी. वर्तमान में केवल दो सामान्य और एक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. ट्रेनों की संख्या में वृद्धि होने से प्रतिदिन आवागमन करने वाले लोगों को काफी हद तक सहूलियत होगी.
इंदौर: जल्द नई ट्रेनों की हो सकती है शुरुआत, यात्रियों को मिलेगी सुविधा - भारतीय रेल
जल्द ही इंदौर से नई ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा सकता है. नई ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को काफी हद तक सुविधाएं होंगी.
इंदौर रेलवे स्टेशन
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि वर्तमान में तीन ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. अन्य ट्रेनों के प्रस्ताव पूर्व में भेजे गए थे, जल्द ही इंदौर से कुछ और ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा सकता है, ट्रेनों के संचालन को लेकर रेलवे मंत्रालय द्वारा फैसला लिया जाएगा, नई ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को काफी हद तक सुविधाएं होगी.