इंदौर। क्राइम ब्रांच ने पिछले दिनों 70 करोड़ की 70 किलो एमडीएमए ड्रग्स पकड़ी थी और गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर ड्रग्स तस्करी गैंग की जड़ तलाशने में लगी है, पुलिस ने एक और आरोपी को गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार आरोपी आठ करोड़ से अधिक की एमडीएमए ड्रग्स गुजरात के अहमदाबाद सहित अन्य शहरों में खपा चुका है. इसी मामले में पुलिस ने हैदराबाद के वेद प्रकाश व्यास और टेंट कारोबारी दिनेश अग्रवाल को गिरफ्तार किया था. पुलिस अब तक 35 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
युवक को रास्ते में रोक यौन संबंध बनाने की जिद पर अड़ी अजनबी युवती! फिर हुआ खूनी खेल
8 करोड़ की ड्रग्स खपा चुका था आरोपी
गिरफ्तार आरोपी अय्यूब, दिनेश अग्रवाल और एसी भाई उर्फ अश्फाक ने पूछताछ में गुजरात के आरोपी मोहम्मद हुसैन उर्फ मोहम्मद टेम्पो शेख के बारे में जानकारी दी थी, जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है. ये आरोपी खुद भी ड्रग्स लेता था, साथ ही हाई प्रोफाइल शौक पूरा करने के लिए ही वह ड्रग्स की तस्करी करता था. वह अब तक 8 करोड़ से अधिक की ड्रग्स खपा चुका है, जिसमें ज्यादातर ड्रग्स गुजरात के अहमदाबाद, सूरत, बड़ौदा जैसे बड़े शहरों में ही खपाया है.
गुजरात पुलिस भी कर रही थी आरोपी की तलाश
इससे पहले आरोपी मोहम्मद हुसैन उर्फ टेंपो शेख से जुड़े फिरोज को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने करीब ढाई किलो ड्रग्स के साथ पकड़ा था, जो अभी जेल में बंद है, उसके बाद से ही गुजरात क्राइम ब्रांच भी लगातार आरोपी की तलाश में थी, लेकिन वह चकमा देता रहा, जब इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी अय्यूब को मुंबई में पार्किंग से पकड़ा था, तब मोहम्मद टेंपो शेख फरार हो गया था. आरोपी अपने घर अहमदाबाद न जाकर विभिन्न शहरों में भेष बदलकर घूम रहा था, लेकिन ज्यादा समय तक वह पुलिस को चकमा नहीं दे पाया.