इंदौर। शालीनता और मिलनसारिता के लिए पहचाना जाने वाला इंदौर पिछले तीन महीनों से अनुशासनहीनता के लिए मशहूर हो रहा है. इंदौर में जब जनता कर्फ्यू की शुरुआत हुई थी, उस समय कई नासमझ लोग उसे सेलिब्रेट करने के लिए सड़कों पर निकल आए थे और उसी का अंजाम आज तक इंदौर भुगत रहा है कि अभी तक जिले में कोरोना मरीज लगातार शहर में निकल रहे हैं. हालांकि पुलिस ऐसे अनुशासित लोगों पर जमकर कार्रवाई कर रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जब पूरे देश में जनता कर्फ्यू का कड़ाई से पालन किया जा रहा था, तब इंदौर शहर में लोग उस जनता कर्फ्यू को सेलिब्रेट करने निकले थे. यही कारण था कि पूरे देश में इंदौर की काफी किरकिरी हुई थी.
वहीं जैसे-जैसे कोरोना ने देश में पैर पसारे तो पूरे देश में सख्ती के साथ लॉकडाउन की घोषणा हुई, लेकिन इंदौर की बात की जाए तो इंदौर में पुलिस की सख्ती के बावजूद मनचले बेखौफ होकर बाहर घूमते नजर आए. पिछले तीन महीनों की बात की जाए तो कई लोगों ने बेखौफ होकर लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाई. पुलिस ने भी नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर सख्त कार्रवाई की और धारा 188 के तहत कार्रवाई भी की.