इंदौर। 3 जून को केरल में मानसून (Monsoon) दस्तक देने जा रहा है. इसके साथ ही इंदौर सहित प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है. मौसम विज्ञानियों ने अनुमान जताया है कि शहर में 3 जून से 10 जून तक मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. इससे पहले रविवार को शहर में दिन का मौसम साफ रहा तो, शाम होते-होते आसमान में बादल छा गए. इसके अलावा शहर के कुछ इलाकों में हल्की बरिश भी दर्ज की गई. बारिश के चलते तापमान में हल्की गिरावट भी देखी गई.
Monsoon का इंतजार: इंदौर में आज गर्मी से मिल सकती है राहत, बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना - इंदौर में बारिश
चक्रवाती तूफान ताऊ ते और यास के कारण इस बार प्रदेश में मानसून का आगमन निर्धारित समय से पहले होने जा रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मानसून (Monsoon) 3 जून को केरल में दस्तक देने जा रहा है. ऐसे में आज इंदौर में अच्छी बारिश का अनुमान जताया गया है.
हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, 3 जून से इंदौर संभाग के शेष जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया गया है. बता दें कि भोपाल स्थित मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान पर बना हुआ है. वहीं पंजाब से राजस्थान तक ट्रफ लाइन बनी हुई और पूर्वी अरब सागर पर चंक्रवाती घेरा बना हुआ है. पूर्वी उप्र से पूर्वी मप्र व विदर्भ तक ट्रफ लाइन बनी हुई. ऐसे में पूरे प्रदेश में अरब सागर से ज्यादा मात्रा में नमी आ रही है. ऐसे में कुछ इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है.
Monsoon Health Tips : मॉनसून में रखना है खुद को फिट तो बस अपनाएं ये टिप्स
प्री-मानसून गतिविधियां हुई तेज
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट की माने तो पश्चिमी हवाएं काफी मजबूत हो चुकी है. जिसके कारण प्री-मानसून (Pre-monsoon) गतिविधियां दक्षिण भारत में बढ़ गई हैं. रिपोर्ट की माने तो दक्षिण भारत के कई हिस्सों में जल्द अच्छी बारिश देखने को मिलेगी और मानसून का आगमन हो जाएगा.