इंदौर।एमजी रोड थाने में पदस्थ हरीश जाट और विश्व रतन नामक दो पुलिसकर्मियों को डीसीपी भदोरिया ने सस्पेंड कर लाइन अटैच कर दिया है. दोनों पुलिसकर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप लगा है. भीख मांगने वाली महिला ने दोनों पुलिसकर्मियों की शिकायत की थी. आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने महिला के पति के साथ मारपीट की. उसके पति से अवैध वसूली की थी.
पुलिस अफसरों से की वसूली की शिकायत : महिला ने बताया कि जब उसने बड़े अफसरों से शिकायत की तो थाने लाकर पुलिसकर्मियों ने उसके पति की धुनाई भी कर दी. दरअसल, सांवेर थाना अंतर्गत रहने वाले तुलसीराम नामक एक व्यक्ति इंदौर में आकर मजदूरी करता है. एमजी रोड थाने में पदस्थ जाट एवं एक अन्य पुलिसकर्मी तुलसीराम को संदिग्ध मानकर उसे थाने ले गए और उसके साथ मारपीट की. उसके एटीएम से ₹15000 अपने पास रख लिए.