मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेखौफ बदमाश: बात मान लो, वर्ना बच्चे को मार दूंगा - पीड़िता

इंदौर में महिलाओं के प्रति अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी कड़ी में दो नए मामले सामने आ रहे हैं. यहां दोनों महिलाओं ने अपने साथ छेड़छाड़ा का मामला दर्ज कराया है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.

Bhanwarkua Police Station
भंवरकुआं पुलिस थाना

By

Published : Mar 22, 2021, 12:53 PM IST

इंदौर। महिलाओं के साथ अपराध की घटनाएं लगातार सामने आती रहती हैं. इसी कड़ी में दो और नए मामले सामने आ रहे हैं. यहां दो पीड़ितों ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने जबरदस्ती से उसका हाथ पकड़ा जब उसने उसका विरोध किया, तो उसने जान से मारने की धमकी दी और गंदी-गंदी गालियां भी दी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है.


बच्चे को मारने की दी धमकी
वहीं, दूसरा मामला भी इंदौर का है. यहां पीड़िता ने बताया कि आरोपी अरुण चौधरी उसे लगातार परेशान कर रहा है. आरोपी लगातार उस पर गलत संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा है. जब उसने उसका विरोध किया तो आरोपी ने सोशल मीडिया पर उसकी फोटो डालकर बदनाम करने की धमकी दी. इतना ही नहीं पीड़िता के बच्चे को मारने की भी धमकी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को तीन साल की सजा

फिलहाल, दोनों ही मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है, लेकिन इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में महिलाओं के साथ इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details