मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MDMA ड्रग्स केस: मुंबई से गिरफ्तार आरोपी मोइन खान ने किए कई खुलासे - ड्रग्स मामले में जुड़ सकता है बॉलीवुड कनेक्शन

एमडीएमए ड्रग्स मामले में मुंबई से गिरफ्तार हुए आरोपी मोइन खान से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. मोइन खान ने ड्रग्स सप्लाई को लेकर कई तरह के खुलासे किए है.

Indore Crime Branch
इंदौर क्राइम ब्रांच

By

Published : Jan 31, 2021, 1:12 PM IST

इंदौर। एमडीएमए ड्रग्स मामले में पुलिस पिछले दिनों मुंबई के मोइन खान को गिरफ्तार किया था. पकड़ा गए आरोपी से पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि अभी तक वह तकरीबन 1 किलो से ज्यादा की ड्रग्स खपा चुका है.

मुंबई की बस्तियों में ड्रग्स सप्लाई करता था आरोपी

70 किलो एमडीएमए ड्रग्स के मामले में पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है. पूछताछ के दौरान आरोपी मोइन खान ने बताया कि उसने मुंबई की निचली बस्तियों में अभी तक1 किलो से ज्यादा की ड्रग्स खपा चुका है. पुलिस ने मोइन को वसीम खान और रईस की निशानदेही पर गिरफ्तार किया था. मोइन खान वसीम और रईस से ड्रग्स खरीद कर ड्रग्स को मुंबई के साथ ही विभिन्न जगह पर खफा देता था.

खुद का नेटवर्क किया तैयार
मोइन खान ने आरोपी वसीम पर रईस से ड्रग्स लेकर इन्हें विभिन्न जगहों पर खपाने की बात कर रहा है. वहीं पूछताछ में उसने यह भी बताया कि उसने विभिन्न जगहों पर अपना खुद का ड्रग्स तस्करों का नेटवर्क भी खड़ा कर लिया है. पुलिस को यह जानकारी लगी है कि मुंबई की नाला सोपारा बस्ती में मोइन का खुद का ड्रग्स गिरोह है, जो विभिन्न जगह पर ड्रग तस्करी का काम करते हैं.

आरोपी मोइन खान
बड़े ड्रग्स माफियाओं की दी जनाकारीपुलिस पूछताछ में मोइन खान ने मुंबई के कुछ बड़े ड्रग्स तस्करों से भी जानकारी दी है. जानकारी मिलने पर पुलिस की एक टीम मुंबई में डेरा डाले हुए हैं और लगातार विभिन्न आरोपियों के द्वारा जो जानकारी दी गई है उन जानकारियों के आधार पर कई जगहों पर दबिश दे रही है. पुलिस का अनुमान है कि जल्द ही कुछ और बड़े ड्रग्स तस्कर पुलिस की गिरफ्त में होंगे.ड्रग्स मामले मेंजुड़ सकता है बॉलीवुड कनेक्शहुईड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद पुलिस काफी दिनों से बॉलीवुड के साथ ही अन्य कनेक्शनों को खंगालने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में मोइन खान ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वैनिटी वैन इंचार्ज और मैनेजर ड्रग्स खरीदते थे. कोई भी कलाकार सीधे ड्रग्स खरीदने के लिए संपर्क नहीं करता था. फिलहाल आने वाले दिनों में पुलिस इस पूरे मामले में कुछ और बड़े खुलासे पुलिस कर सकती है. कुछ वैनिटी वैन और मैनेजर की जानकारी पुलिस को लगी है और इनकी जानकारी भी काफी बारीकी से जांच कर रही है.

पढ़ें :MDMA ड्रग्स केस: वसीम खान-अय्यूब कुरैशी को 10 फरवरी तक कोर्ट ने भेजा जेल


वसीम खान और अय्यूब कुरैशी को 10 दिनों के लिए भेजा जेल

एमडीएमए ड्रग्स मामले में पुलिस ने मुंबई और नासिक से वसीम खान और अय्यूब कुरैशी के साथ कई ड्रग तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिन्हें पिछले दिनों कोर्ट के समक्ष पेश किया गया था, जहां से पुलिस को 30 जनवरी तक के लिए रिमांड मिला था. रिमांड अवधि खत्म होने के बाद इन्हें पुलिस ने फिर से आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश किया,जहां से दोनों आरोपियों को 10 फरवरी तक के लिए जेल भेज दिया गया है. इसके साथ ही अन्य आरोपियों को जेल भेज गया. वसीम खान और अय्यूब कुरैशी 10 फरवरी तक के लिए जेल में बंद रहेंगे और यदि इसके बाद पुलिस को इनकी आवश्यकता लगी तो एक बार फिर कोर्ट के समक्ष उपस्थित कर इनका रिमांड मांगा जा सकता है.

अभी तक 18 आरोपियों को पुलिस ने किया गिफ्तार
एमडीएमए ड्रग्स मामले में पुलिस ने विभिन्न कार्रवाई करते हुए विभिन्न जगहों से अभी तक 18 आरोपियों को ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उनमें से कई आरोपियों को पुलिस ने जेल भी पहुंचा दिया है. वहीं कुछ आरोपियों से अभी भी पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है.पुलिस का अनुमान है कि अभी इस पूरे मामले में कई और आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है.

वेद प्रकाश और टेंट कारोबारी से हुई थी शुरुआत
पुलिस ने सबसे पहले 70 किलो एमडीएमए ड्रग्स के साथ हैदराबाद के वेद प्रकाश, टेंट कारोबारी दिनेश अग्रवाल और अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था. उसके बाद एक के बाद एक कई आरोपियों को अभी तक पुलिस इस पूरे रैकेट में गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने वेदप्रकाश और टेंट कारोबारी दिनेश अग्रवाल की निशानदेही पर अभी तक 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अब इन 18 आरोपियों की निशानदेही पर कई और लोगों को ड्रग तस्करी के मामले में चिन्हित किया है. जिन्हें जल्द ही पुलिस गिरफ्तार कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details