मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी बनेगा मोहल्ला क्लीनिक, गरीबों को मिलेगा निशुल्क इलाज

मध्यप्रदेश सरकार दिल्ली की तर्ज पर मोहल्ला क्लीनिक शुरू करने जा रही है. जहां गरीबों को निशुल्क उपचार और दवाइयां मिल सकेंगी. इंदौर में आज स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान तय किया गया कि प्रदेश में खाली पदों को भरने के लिए 1065 डॉक्टरों की नियुक्ति जल्द होगी.

तुलसी सिलावट, स्वास्थ्य मंत्री

By

Published : Aug 2, 2019, 10:55 PM IST

इंदौर। स्वास्थ्य सुविधाओं की दृष्टि से शहरी और ग्रामीण इलाकों के गरीब तबके के लिए मध्यप्रदेश सरकार दिल्ली की तर्ज पर मोहल्ला क्लीनिक शुरू करने जा रही है. जहां गरीबों को निशुल्क उपचार और दवाइयां मिल सकेंगी.


इंदौर में आज स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान तय किया गया कि प्रदेश में खाली पदों को भरने के लिए 1065 डॉक्टरों की नियुक्ति जल्द होगी. इसके अलावा 713 स्वास्थ्य केंद्रों का उन्नयन किया जाएगा. साथ ही सालों से पैरामेडिकल स्टॉफ के जो पद खाली पड़े हैं, उन पर भी 102 पैरामेडिकल स्टॉफ की पदस्थापना की जाएगी.इस दौरान विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल ने बताया कि नए डॉक्टरों की नियुक्ति के बाद अब हर जिले में 20-20 नए डॉक्टर नियुक्त किए जाएंगे.

मध्यप्रदेश में बनेगा मोहल्ला क्लीनिक


अस्पतालों में साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था पर इसी वित्तीय वर्ष में 64करोड़ रुपए खर्च किया जा रहा है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए 525 एमबीबीएस डॉक्टरों की संविदा नियुक्ति भी की जा रही है. जिसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. डॉक्टरों के अलावा 1276 स्टॉफ नर्स की नियुक्ति प्रक्रिया भी लगातार जारी है. साथ ही प्रदेश के 29 अस्पतालों में सीटी स्कैन की सुविधा आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details