मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर के एमवाय अस्पताल में तैयार हो रही अत्याधुनिक बर्न यूनिट, जानें.. क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी

भीषण गर्मी के दौरान होने वाले हादसे में जले लोगों के इलाज के लिए अब गरीब लोगों को अब निजी अस्पतालों पर निर्भर नहीं रहना होगा. प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवाय अस्पताल में अत्याधुनिक बर्न यूनिट तैयार हो रहा है. दो अत्याधुनिक माड्यूलर आपरेशन थिएटर, हाइड्रो थैरेपी यूनिट, स्किन बैंक, सनबाथ यूनिट एक माह में करना शुरू कर देंगी. (Modern burn unit in MY hospital) ( facilities in burn unit in MY hospital)

Modern burn unit in MY hospital
एमवाय अस्पताल में अत्याधुनिक बर्न यूनिट

By

Published : May 5, 2022, 3:02 PM IST

इंदौर। शहर के एमवाय अस्पताल में सात करोड़ की लागत से बर्न यूनिट तैयार हो रही है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ.पीएस ठाकुर के मुताबिक काम अंतिम चरण में है. इस यूनिट में जले हुए लोगों के इलाज के अत्याधुनिक सुविधा की व्यवस्था रहेगी. यूनिट की विशेषता यह रहेगी कि यहां हर मरीज की आवश्यकता के हिसाब से अलग-अलग पलंग पर अलग-अलग तापमान मेंटेन किया जा सकेगा.

हर पलंग पर अलग-अलग तापमान :भर्ती मरीजों को सूरज की धूप सेंकने के लिए यूनिट से बाहर नहीं निकलना पड़ेगा. यह व्यवस्था भी भीतर ही रहेगी. दो अत्याधुनिक माड्यूलर आपरेशन थिएटर, हाइड्रो थैरेपी यूनिट, स्किन बैंक, सनबाथ यूनिट के साथ यह यूनिट एक महीने में पूरी तरह से काम करने लगेगा. हर पलंग पर अलग-अलग तापमान रखा जा सकेगा. यूनिट में हिटिंग वेंटिलेशन एंड एयर कंडिशनिंग (एचवीएसी) सिस्टम लगाया जा रहा है. इस सिस्टम की मदद से मरीज के हिसाब से उसके पलंग का तापमान रखा जा सकेगा. एक मरीज के पलंग की हवा दूसरे पलंग पर भर्ती मरीज तक नहीं पहुंचेगी. कमरों से हवा एयर फिल्टरों से शुद्ध होकर ही वातावरण में जाएगी.

दो माड्यूलर आपरेशन थिएटर होंगे :अत्याधुनिक बर्न यूनिट में दो माड्यूलर ओटी भी रहेंगे. मरीजों को नींद की दवाई देकर आपरेशन किए जा सकेंगे. हाईड्रोथैरेपी यूनिट भी रहेगी. इस यूनिट में मरीजों को बेहोश कर उन्हें चैंबर पर लेटाकर उनके घाव साफ किए जा सकेंगे. उन्हें नहलाने की व्यवस्था रहेगी. मरीज की आवश्यकता और घाव के हिसाब से पानी का तापमान रखा जा सकेगा. यूनिट में भर्ती मरीजों को स्वस्थ्य व्यक्ति की चमडी प्रत्यारोपित की जा सकेगी ताकि उनके घाव जल्द से जल्द ठीक हो सकें.

पन्ना में चमकी मजदूर की किस्मत, मिला जेम्स क्वालिटी का 11.88 कैरेट का हीरा, 30 लाख से ज्यादा है कीमत

महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग सनबाथ रूम :जले हुए लोगों को कुछ समय के लिए सूरज की धूप में भी रखना होता है ताकि घाव संक्रमण मुक्त हो सकें. अत्याधुनिक यूनिट में महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग सनबाथ रूम होंगे. मरीजों को सूरज की धूप लेने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. डॉ. पीएस ठाकुर ने बताया एमवाय अस्पताल का बर्न यूनिट एक महीने में पूरी तरह से शुरू हो जाएगा. काम अंतिम चरण में है. एमवायएच का बर्न यूनिट प्रदेश में किसी भी शासकीय अस्पताल में सबसे अत्याधुनिक बर्न यूनिट रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details